Dabang Delhi Beat Tamil Thalaivas PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 87वें मैच में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 32-21 से हरा दिया। दबंग दिल्ली के लिए इस मैच में नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन सुपर-10 लगाया। जबकि तमिल थलाइवाज की तरफ से मोईन शफागी ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट लिए। इस जीत के बाद दबंग दिल्ली अब अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है और तमिल थलाइवाज के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
दोनों ही टीमों के बीच शुरुआत में काफी कांटे की टक्कर देखने को मिली। तमिल थलाइवाज ने सचिन तंवर को स्टार्टिंग सेवन में नहीं शामिल किया था। हालांकि विशाल चहल रेडिंग के दौरान इंजरी का शिकार हो गए और इसी वजह से सचिन तंवर को मैट पर उतरना पड़ा। तमिल थलाइवाज के लिए इस मैच में मोईन शफागी मेन रेड की भूमिका निभा रहे थे और लगातार पॉइंट्स ला रहे थे। जबकि दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ज्यादा रेड कर रहे थे और वो पॉइंट्स भी ला रहे थे। दोनों ही टीमों का डिफेंस भी अच्छा खेल दिखा रहा था। इसी वजह से पहले हाफ में मुकाबला 12-12 से बराबर रहा।
नवीन कुमार के सुपर रेड ने पलटा मैच का पासा
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों में से कोई भी बड़ी बढ़त नहीं बना पा रहा था। इसी वजह से पहले आधे घंटे के खेल में दबंग दिल्ली की टीम महज 2 पॉइंट के अंतर से आगे रही। दबंग दिल्ली एक समय ऑल आउट होने की कगार पर थी लेकिन उन्होंने दो बार सुपर टैकल करके ना केवल खुद को बचाया बल्कि दो पॉइंट की अहम बढ़त भी बना ली। इस मैच में रेडर्स से ज्यादा दोनों ही टीमों के डिफेंडर्स चल रहे थे। इसी वजह से बहुत ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबला नहीं देखने को मिल रहा था।
आशु मलिक उतना ज्यादा पॉइंट नहीं ले पा रहे थे। पहले आधे घंटे के खेल में उनके सिर्फ 2 ही पॉइंट थे। हालांकि मैच में जब 8 मिनट का समय बचा तब नवीन कुमार ने सुपर रेड लगाकर दबंग दिल्ली को निर्णायक बढ़त दिला दी। उन्होंने एक ही रेड में चार पॉइंट लिए और इसी वजह से तमिल थलाइवाज की टीम ऑल आउट हो गई और उनकी हार भी तय हो गई।