UP Yoddhas Defeated Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें मैच में यूपी योद्धाज ने दबंग दिल्ली केसी को 28-23 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। यह यूपी की इस सीजन की पहली जीत है और दिल्ली को दो मैचों के बाद पहली हार मिली है। Pro Kabaddi League के इस मैच में दबंंग दिल्ली केसी के कप्तान नवीन कुमार लगातार फिर फ्लॉप हुए। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के सातवें मैच के पहले हाफ में देखने को मिला डिफेंस का दबदबायूपी योद्धाज ने पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली केसी के ऊपर 12-11 से बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच पूरे हाफ में काफी जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और कोई भी ज्यादा आगे निकलने में कामयाब नहीं हुआ। यूपी और दिल्ली ने ज्यादातर समय डू ऑर डाई रेड पर खेलना सही समझा और इस बीच डिफेंस ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 23 में से 13 पॉइंट्स टैकल द्वारा लिए गए। नवीन कुमार, आशू मलिक, सुरेंदर गिल, भरत हूडा जैसे रेडर्स को संघर्ष करते हुए देखा गया। View this post on Instagram Instagram Postदूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों के रेडर्स ने पलटवार किया और लगातार पॉइंट्स किए। इस बीच डिफेंडर्स द्वारा गलतियां देखने को मिली। काफी जल्दी यूपी और दिल्ली ने अपना-अपना रिव्यू भी गंवा दिया। नवीन ने मल्टी पॉइंट्स (2 पॉइंट) रेड लगाते हुए यूपी योद्धाज को ऑल-आउट की तरफ पुश किया। काबूद्रहांगी ने आशू मलिक को सुपर टैकल करते हुए यूपी को राहत दी और स्कोर भी बराबरी पर लेकर आए। यूपी ने मैच को अपने हाथ से निकलने नहीं दिया और एक बार फिर दबाव दिल्ली के ऊपर डाला।34वें मिनट में पहली बार यूपी योद्धाज ने दबंग दिल्ली केसी को किया ऑलआउटदबंंग दिल्ली केसी के ऊपर ऑलआउट का खतरा मंडराने लगा था और उनके सिर्फ दो खिलाड़ी कोर्ट पर रह गए थे। यूपी ने 34वें मिनट में आखिरकार दिल्ली को पहली बार लोना दिया और मैच में 6 पॉइंट्स की अहम बढ़त हासिल की। इसके बाद दिल्ली की टीम मैच में वापसी ही नहीं कर पाई और अंत में यूपी योद्धाज ने शानदार तरीके से Pro Kabaddi League के इस मैच को जीत लिया। आशीष की सुपर रेड की वजह से दिल्ली को मैच से एक अंक मिला।Pro Kabaddi League के इस मैच में यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में भवानी राजपूत ने सबसे ज्यादा 7 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में साहुल कुमार ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। दबंग दिल्ली केसी के लिए आशू, नवीन और आशीष ने 4-4 पॉइंट्स लिए। डिफेंस में नितिन और योगेश ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए। नवीन 4 अंक लेने के लिए 5 बार आउट हुए।