Dabang Delhi Should Retain These Players : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान दबंग दिल्ली ने शानदार खेल दिखाया था। टीम ने लीग स्टेज के दौरान 22 में से 13 मुकाबले जीते थे और महज 5 मैचों में उन्हें हार मिली थी। अंक तालिका में दबंग दिल्ली ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया था। हालांकि टीम टाइटल नहीं जीत पाई थी। इस सीजन दिल्ली के लिए कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों ने परफॉर्म किया था। ऐसे में टीम उन्हें अगले सीजन के लिए भी रिटेन करना चाहेगी।
हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें दबंग दिल्ली को आगामी सीजन के लिए हर-हाल में रिटेन करना चाहिए।
5.विनय रेधू (रेडर)
दबंग दिल्ली को चाहिए कि वो फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए विनय रेधू को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लें। विनय ने पिछले सीजन 11 मैच खेले थे जिसमें 38 पॉइंट्स हासिल किए थे। अगर उन्हें थोड़ा और एक्सपोजर मिले तो फिर वो बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें रिटेन किया जाना चाहिए।
4.आशीष (ऑलराउंडर)
ऑलराउंडर खिलाड़ी आशीष को भी पीकेएल के 12वें सीजन के लिए रिटेन किया जाना चाहिए। उन्होंने पिछले सीजन 20 मैच खेले थे और इस दौरान 52 पॉइंट्स हासिल किए थे। आशीष ने दिखाया था कि वो काफी उपयोगी भूमिका टीम में निभा सकते हैं। ऐसे में उन्हें भी रिटेन कर लिया जाना चाहिए।
3.योगेश (राइट कॉर्नर डिफेंडर)
राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट योगेश दबंग दिल्ली के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन 75 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए थे और सीजन के चौथे सबसे बेस्ट डिफेंडर रहे थे। वो अब तक खेले दो सीजन में ही 150 से अधिक पॉइंट्स अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें जरूर रिटेन किया जाना चाहिए।
2.नवीन कुमार (रेडर)
दबंग दिल्ली अपने स्टार नवीन कुमार को बिल्कुल भी रिलीज नहीं करना चाहेगी। हालांकि पिछले दो सीजन से वो अपनी इंजरी की वजह से काफी परेशान रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद नवीन कुमार एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई भी टीम छोड़ना नहीं चाहेगी। अब उनके पास पीकेएल का अच्छा-खासा अनुभव भी हो गया है।
1.आशु मलिक (रेडर)
आशु मलिक ने 11वें सीजन में 262 रेड पॉइंट्स लिए और सीजन के दूसरे बेस्ट रेडर रहे थे। उन्होंने सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 18 सुपर-10 भी लगाए। नवीन कुमार की अनुपस्थिति में उन्होंने जिस तरह टीम को लीड किया था वो काबिलेतारीफ था। वो लगातार जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं और ऐसे में दबंग दिल्ली को उन्हें भी रिटेन करना चाहिए।