प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में बंगाल वॉरियर्स के हाथों मिली हार को लेकर दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने दी प्रतिक्रिया

नवीन कुमार
नवीन कुमार

प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में दबंग दिल्ली को बंगाल वॉरियर्स के हाथों फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही उनके हाथ से पीकेएल की ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका निकल गया था। दबंग दिल्ली की इस हार से सबसे ज्यादा निराश थे उनके युवा खिलाड़ी नवीन कुमार, जिन्हें लोग नवीन 'एक्सप्रेस' के नाम से भी जानते हैं।

ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019 में सबसे ज्यादा रेड, टैकल पॉइंट्स, सुपर 10, हाई 5, सुपर रेड, सुपर टैकल करने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट

नवीन कुमार ने पीकेएल के 7वें सीजन में 23 में से 22 मैचों में सुपर 10 लगाया था। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा सुपर 10 लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था और अपनी टीम को फाइनल तक ले गए थे। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें बंगाल वॉरियर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी और दबंग दिल्ली का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। नवीन कुमार ने बंगाल वॉरियर्स के हाथों मिली उस शिकस्त को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019, फाइनल - बंगाल वॉरियर्स ने रचा इतिहास, जबरदस्त वापसी करते हुए खिताब पर कब्जा किया

नवीन कुमार ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा ' जब फाइनल मुकाबले में हमें हार मिली तो मैं काफी भावुक हो गया था। हम सब काफी दुखी थे लेकिन हमारे कोच ने हमें सांत्वना दी और कहा कि हौसला बनाए रखो। हमने पूरे सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मुकाबला हार गए। इससे हमें अगले सीजन और बेहतर करने और ट्रॉफी जीतने की प्रेरणा मिलती है। चाहे कितने भी साल क्यों ना लग जाएं, जब तक हम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेंगे, तब तक हम नहीं रुकेंगे।'

नवीन कुमार एक ही सीजन में 300 प्वाइंट लेने का कारनामा कर चुके हैं

आपको बता दें कि नवीन कुमार बेहद कम समय में ही जबरदस्त कबड्डी खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। महज 20 साल की उम्र में ही वो कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं। कई मैचों में अकेले दम पर उन्होंने दबंग दिल्ली की टीम को जीत दिलाई। वो प्रो कबड्डी लीग के एक ही सीजन में 300 प्वाइंट्स लेने वाले परदीप नरवाल और पवन सेहरावत के बाद तीसरे खिलाड़ी हैं।

Quick Links