Senior Nationals Kabaddi Championship : सीनयर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के विजेता का फैसला हो गया है। प्रो कबड्डी लीग के सितारों से सजी सर्विसेज ने खिताब अपने नाम कर लिया है। सर्विसेज ने फाइनल मुकाबले में इंडियन रेलवे को हराया जिनके पास सुनील कुमार, प्रवेश भैसवाल और गुमान सिंह जैसे खिलाड़ी थे। इसी वजह से दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी जबरदस्त हुआ और टाई ब्रेकर तक मैच गया। आखिर में बाजी सर्विसेज ने मारी। उनके लिए नवीन कुमार ने काफी शानदार खेल दिखाया। उन्होंने ही आखिर में जाकर मुकाबले को टाई कराया और इसी वजह से मैच टाई ब्रेकर तक गया और आखिर में सर्विसेज की टीम ने जीत हासिल की।
सर्विसेज का स्क्वाड काफी तगड़ा था। इस टीम में देवांक दलाल और नवीन कुमार जैसे दो दिग्गज रेडर थे। इसके अलावा इन्हें सपोर्ट करने के लिए भरत हूडा भी थे। देवांक दलाल ने पीकेएल के 11वें सीजन में तूफानी प्रदर्शन किया था। उन्होंने 25 मैचों में कुल मिलाकर 301 पॉइंट लिए थे। कई मैच पटना पाइरेट्स को उन्होंने अकेले दम पर जिताए थे। अगर डिफेंडर्स की बात करें तो राहुल सेतपाल, अंकित जगलान, दीपक राठी और जयदीप दहिया जैसे खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा थे।
नवीन कुमार की वजह से टाई ब्रेकर में हुआ मैच का फैसला
वहीं रेलवे की टीम में पीकेएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान सुनील कुमार, पंकज मोहिते, शुभम शिंदे, अजिंक्य पवार, अरकाम शेख, परवेश भैंसवाल, नितिन रावल, सुमित सांगवान और गुमान सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। इसी वजह से दोनों टीमों के बीच मुकाबला तगड़ा हुआ और 30-30 से टाई रहने के बाद टाई ब्रेकर में सर्विसेज ने रेलवे को 6-4 से हराया और 9 साल बाद चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सर्विसेज ने पंजाब को 43-35 के अंतर से हराया था। जबकि इंडियन रेलवे ने उत्तर प्रदेश की टीम को 42-34 के अंतर से मात दी थी। यूपी की टीम में राहुल चौधरी की वापसी हुई थी। वो टीम के कप्तान थे। इसके अलावा पीकेएल के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल भी टीम का हिस्सा थे। इसके बावजूद यूपी की टीम सिर्फ सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई। इससे पहले अर्जुन देशवाल की अगुवाई में यूपी ने नेशनल गेम्स में खिताब जीता था लेकिन इस बार सेमीफाइनल तक ही पहुंच सके।