Bengal Warriorz vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 39वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने बंगाल वॉरियर्स को 33-30 से हराया। यह दिल्ली की लगातार 4 मैच हारने के बाद पहली जीत है और बंगाल को 4 मैचों के बाद पहली हार मिली है।
दबंग दिल्ली केसी ने पहले हाफ के बाद 19-13 से बढ़त बनाई। शुरुआती 10 मिनट में यह मुकाबला एकदम बराबरी पर चल रहा था और इस बीच बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस ने दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक को उनकी पहली तीन रेड में लगातार आउट किया था। हालांकि, नितिन और सुशील के सेल्फ आउट होने से बंगाल मुश्किल में आई और जल्द ही उनके ऊपर ऑलआउट का खतरा मंडराने लगा। 15वें मिनट में दिल्ली ने बंगाल को पहली बार लोना देते हुए मैच में बढ़त बनाई। पहले हाफ में आशु को आशीष और विनय से भी समर्थन मिला, जोकि दिल्ली के लिए अच्छी बात थी। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह बुरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए और सिर्फ एक अंक लाने में कामयाब हुए।
दूसरे हाफ में काफी शानदार तरीके से दबंग दिल्ली केसी ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा। इस बीच बंगाल के लिए रेडिंग में नितिन ने जिम्मेदारी संभाली और लगातार पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने Pro Kabaddi League 2024 में एक और सुपर 10 लगाया। हालांकि, बंगाल के कवर द्वारा काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला और वो दिल्ली के रेडर्स पर बिल्कुल भी दबाव बनाने में कामयाब नहीं हुए।
Pro Kabaddi League 2024 में दबंग दिल्ली केसी ने दर्ज की जीत
अंत में बंगाल वॉरियर्स ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन दिल्ली को रोकने में बिल्कुल भी कामयाब नहीं हुए। दबंग दिल्ली केसी ने शानदार तरीके से Pro Kabaddi League के इस मुकाबले को जीत लिया और 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। बंगाल वॉरियर्स को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा।
दबंग दिल्ली केसी के लिए Pro Kabaddi League 2024 के इस मैच में आशु ने 10 और विनय ने 8 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में योगेश ने दो टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए नितिन ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में कप्तान फज़ल अत्राचली ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए, लेकिन उनका प्रदर्शन खराब गया।