प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 8वें सीजन की शुरुआत में केवल 1 दिन बीच में रह गया है। 22 दिसंबर को कबड्डी की सबसे बड़ी लीग की शुरुआत होगी जिसमे पहले दिन तीन धमाकेदार मुकाबले खेले जायेंगे। लीग की शुरुआत से पहले हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) टीम के सीईओ दिव्यांशु सिंह, कोच राकेश कुमार (Rakesh Kumar) और कप्तान विकास कंडोला (Vikash Kandola) ने एक प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने टीम की तैयारियों और आगामी सीजन के लिए अहम बयान दिए हैं।
कोच राकेश कुमार विकास कंडोला को कप्तान बनाने का बड़ा कारण बताया
हरियाणा के कोच राकेश कुमार से विकास कंडोला को कप्तान बनाये जाने पर स्पोर्ट्सकीड़ा ने अहम सवाल पुछा, जिसपर उन्होंने बताया कि, 'विकास पिछले तीन साल से हमारे साथ हैं और उन्होंने हर सीजन में अच्छ प्रदर्शन किया है। हर बार जब वह मैट पर कदम रखते हैं तो अपना 100 प्रतिशत देते हैं और टीम के लिए अहम योगदान देते हुए नजर आते हैं। इसलिए हमने विकास को कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया। उन्हें टीम के नेतृत्व करने की जिम्मेदारियों के बारे में भी पता होना चाहिए। लेकिन मुझे यकीन है कि उनपर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं होगा और वह वैसा ही प्रदर्शन करेंगे जैसा वह प्रो कबड्डी में करते आये हैं।'
विकास कंडोला ने अपनी फिटनेस को लेकर किया अहम खुलासा
विकास कंडोला पिछले कई सीजन में दमदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए हैं, लेकिन चोटिल होना उनके लिए भी बड़ी परेशानी रही है। ऐसे में एक रेडर और अब कप्तान के रूप में उनके सामने दोहरी चुनौतियां होंगी। जिसके लिए विकास चोटों से निपटने और अपनी फिटनेस को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। इस सन्दर्भ में विकास कंडोला ने कहा कि, 'देखिये चोट तो खेल का हिस्सा होता है लेकिन मैं अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहा हूँ और कोशिश करूँगा की टीम की जीत में अपना अहम योगदान दे पाऊं।