डॉ भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर 68वें सीनियर पुरुष नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के पहले और दूसरे दिन कई लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिले। पहले दिन कुल 13 मैच खेले गए। दरअसल, दो दिनों में अयोध्या उत्तर प्रदेश के मुकाबले नहीं खेले गए। डॉ भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर सभी मुकाबले खेले गए और इनके नतीजे आपको हम बताने जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश और असम के बीच खेला गया उद्घाटन मैच एकतरफा रहा, जिसमें यूपी ने 50-6 से मैच अपने नाम किया। राहुल चौधरी और नितिन तोमर ने पांच-पांच अंक हासिल किए जबकि बेंच से आए विक्रांत ने घरेलू टीम के लिए आठ अंक बटोरे।
मैच 3 - राजस्थान ने करीबी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को तीन अंक से पटखनी दी। राजस्थान ने यह मुकाबला 34-31 से अपने नाम किया।
मैच 4 - तेलंगाना की टीम चंडीगढ़ के सामने पस्त नजर आई। चंडीगढ़ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 17 अंक के अंतर से मैच अपने नाम किया। चंडीगढ़ ने मुकाबला 55-38 से अपने नाम किया।
मैच 5 - हरियाणा ने गोवा को एकतरफा मैच में मात दी। हरियाणा ने 26 अंक के अंतर से मुकाबला जीता। मैच का नतीजा हरियाणा के पक्ष में 50-24 से रहा।
मैच 6 - बिहार ने पोंडीचेरी को एकतरफा मुकाबले में 10 अंक के अंतर से मात दी। बिहार ने 43-33 के अंतर से मैच जीता।
मैच 7 - कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अंतिम दो मिनट तक दोनों टीमों बराबरी से एक-दूसरे को टक्कर दे रही थी, लेकिन कर्नाटक ने बादशाहत साबित करते हुए मुकाबला 35-32 से अपने नाम किया।
मैच 8 - महाराष्ट्र ने मणिपुर को एकतरफा मुकाबले में 19 अंकों के अंतर से मात दी। महाराष्ट्र ने 49-30 के स्कोर के साथ मैच अपने नाम किया।
मैच 9 - केरल और झारखंड के बीच मैच भी एकतरफा साबित हुआ। केरल ने 11 अंक के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। केरल ने झारखंड को 38-27 के अंतर से मात दी।
मैच 10 - दिल्ली के सामने आंध्र प्रदेश बेबस नजर आया। दिल्ली ने 31 अंक का अंतर रखते हुए मुकाबला आसानी से जीता। दिल्ली ने 65-34 के स्कोर से मैच अपने नाम किया।
मैच 11 - पंजाब ने विदर्भ को नहीं टिकने दिया और 22 अंक के अंतर से मैच अपने नाम किया। पंजाब ने 45-23 के स्कोर के साथ मैच जीता।
मैच 12 - मध्यप्रदेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा को बौना साबित किया। मध्य प्रदेश ने 45-11 के स्कोर के साथ एकतरफा जीत हासिल की।
मैच 13 - छत्तीसगढ़ ने जम्मू-कश्मीर को अपने सामने टिकने नहीं दिया और 35-18 के स्कोर के साथ मैच जीता।
मैच 14 - पश्चिम बंगाल ने ओडिशा पर भारी अंतर से जीत दर्ज की। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच 19 अंक का फासला रहा। पश्चिम बंगाल ने 31-12 से मैच जीता।
14 अप्रैल को हुए मुकाबले
मैच-15 उत्तराखंड ने सांस थाम देने वाला मुकाबला अपने नाम किया। उत्तराखंड ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 35-34 से मात दी।
मैच 16- इंडियन रेलवेज के सामने झारखंड ने घुटने टेक दिए। इंडियन रेलवेज ने 33-14 के स्कोर के साथ मैच अपने नाम किया।
मैच 17 सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली को 53-29 से मात दी।
मैच 18- राजस्थान ने एकतरफा मुकाबले में विदभ को 53 अंकों के अंतर से मात दी। राजस्थान ने 71-28 के स्कोर अपने नाम किया।
मैच 19 - चंडीगढ़ ने असम को 40 अंक के अंतर से मात दी। चंडगढ़ ने असम को 48-8 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की।
मैच 21 - जम्मू-कश्मीर ने पहली हार का शानदार बदला लिया और बिहार को 31-17 से मात दी।
मैच 22 - तमिलनाडु और ओडिशा के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचकारी होने के बजाय एकतरफा रहा। तमिलनाडु ने ओडिशा पर 49-14 स्कोर के साथ जीत दर्ज की।
मैच 25 - हिमाचल प्रदेश ने एकतरफा मैच में पंजाब का 47-18 से मात दी।
मैच 26 - उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को 52-27 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
मैच 30 - कर्नाटक ने ओडिशा को एकतरफा मैच में 33-11 से हराया।
मैच 31 - महाराष्ट्र ने दमदार प्रदर्शन जारी रखा और गुजरात को 51-19 से मात दी।
मैच 32 - राजस्थान के सामने पंजाब की एक न चली। राजस्थान ने पंजाब को 49-18 से मात दी।