PKL 8 - "सुपर रेड करने के लिए ही आये हैं हम", हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान विकास कंडोला ने दिया बड़ा बयान

Rahul
Photo : Pro Kabaddi League and Haryana Steelers Twitter Accounts
Photo : Pro Kabaddi League and Haryana Steelers Twitter Accounts

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में कल हुए पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने अंतिम पलों में वापसी करते हुए मैच को बराबरी पर खत्म किया। एक समय पर यूपी योद्धा (UP Yoddha) कई अंकों के साथ मैच में आगे बनी हुई थी लेकिन हरियाणा के कप्तान विकास कंडोला (Vikash Kandola) ने अंत में सुपर रेड करते हुए अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई। स्पोर्ट्सकीड़ा से हुई ख़ास बातचीत में उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'हम यहाँ सुपर रेड करने ही आये हैं और हमारे कोच साहब ने टाइम आउट के दौरान कहा था कि किसी भी हालत में यूपी को ऑल आउट करना है। क्योंकि उस समय मैट पर उनके तीन खिलाड़ी ही मौजूद थे।'

विकास कंडोला ने कोच राकेश कुमार की अहम बातचीत को लेकर आगे कहा कि, 'हर हाल में ऑल करना जरुरी है। अगर हम इन्हें ऑल आउट करेंगे तभी मैच में वापस आ सकते हैं। उसके बाद मैंने उन तीनों खिलाड़ियों को आउट किया और वहां से हमें 5 अंक मिले और हमने वापसी की। विकास कंडोला ने हरियाणा स्टीलर्स के शुरूआती ख़राब प्रदर्शन को लेकर भी अहम बात रखी और कहा कि शुरुआत में हमारी टीम के खिलाड़ियों में अच्छा तालमेल नहीं बन पा रहा था लेकिन अब टीम संतुलित नजर आ रही है। युवा खिलाड़ी और अनुभवी खिलाड़ी एकजुट होकर खेल रहें हैं। इसलिए अब टीम आगे अच्छा प्रदर्शन करेगी।

'2 रेडर और 5 डिफेंडर' की रणनीति पर विकास कंडोला ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

यूपी योद्धा के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेन्सिव रणनीति के तहत मैट पर केवल दो रेडर और बाकी 5 डिफेंडर उतारे। उनकी यह रणनीति काफी कारगर भी साबित रही। इस रणनीति को लेकर विकास कंडोला ने कहा कि, 'यह रणनीति टीम के हित के लिए ही बनाई गई थी। टीम के दो रेडर ही बेहतरीन खेल दिखा रहे थे। इसलिए कोच राकेश कुमार ने एक रेडर कम करके डिफेन्स में एक खिलाड़ी शामिल किया, जिससे टीम का डिफेन्स मजबूत नजर आये।

Quick Links

Edited by Rahul