Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2023) के लिए सभी 12 टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को अगस्त में जारी कर दिया था। अब टीमें PKL 10 ऑक्शन की तैयारी कर रही हैं और 9-10 अक्टूबर को मुंबई में प्लेयर्स ऑक्शन होने वाले हैं। इस बीच ऑक्शन में किस टीम के पास कितना पर्स होने वाला है इसका खुलासा हो गया है।
Pro Kabaddi League ने हाल ही में ऑक्शन से पहले सभी 12 टीमों के पर्स का खुलासा किया। आपको बता दें कि सभी टीमों के सैलरी पर्स को 4.4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया गया था। इस बीच टीमें पहले ही खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कई करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं। हर टीम में 18 से 25 खिलाड़ी होना अनिवार्य है।
बंगाल वॉरियर्स (4.2 करोड़) और गुजरात जायंट्स (4 करोड़) के पास Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पैसा है। इसके अलावा गत विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने अधिकांश खिलाड़ियों को रिेटेन कर लिया था और इसी वजह से आगामी ऑक्शन के लिए उनके पास सिर्फ 87 लाख और 95 हज़ार रुपये ही हैं। यह बात अलग है कि ऑक्शन में उन्हें कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले कि आखिर किस टीम के पास कितना पर्स है।
Pro Kabaddi 2023: किस टीम के खिलाफ PKL 10 Auction के लिए कितना पर्स मौजूद है?
जयपुर पिंक पैंथर्स: ₹0.87 करोड़
यूपी योद्धाज: ₹2.06 करोड़
तमिल थलाइवाज: ₹2.44 करोड़
यू मुंबा: ₹2.69 करोड़
पुनेरी पलटन: ₹2.81 करोड़
बेंगलुरु बुल्स: ₹2.99 करोड़
पटना पाइरेट्स: ₹3.10 करोड़
हरियाणा स्टीलर्स: ₹3.13 करोड़
दबंग दिल्ली केसी: ₹3.13 करोड़
तेलुगु टाइटंस: ₹3.44 करोड़
गुजरात जायंट्स: ₹4.03 करोड़
बंगाल वॉरियर्स: ₹4.23 करोड़
आपको बता दें कि आगामी ऑक्शन से पहले तमिल थलाइवाज ने सबसे ज्यादा 14, यू मुंबा-पुनेरी पलटन के पास 13-13, हरियाणा स्टीलर्स-जयपुर पिंक पैंथर्स के पास 12-12 और पटना पाइरेट्स-यूपी योद्धाज के पास 10-10, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, तेलुगु टाइटंस ने 9-9, बंगाल वॉरियर्स ने 8 और गुजरात जायंट्स ने 6 प्लेयर्स को रिटेन किया है।
अब देखना होगा कि Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में आखिरकार कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाता है और साथ ही किस प्लेयर के लिए सबसे ज्यादा बोली लगती है। पवन कुमार सेहरावत, मनिंदर सिंह, मोहम्मदरेज़ा चियानेह, फज़ल अत्राचली, विशाल भारद्वाज, विकास कंडोला जैसे बड़े खिलाड़ियों के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है।