प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 8वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है। विकाश कंडोला को आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान चुना गया है। विकाश कंडोला ने साल 2016 में प्रो कबड्डी में अपनी शुरुआत दबंग दिल्ली की टीम से की, लेकिन उसके बाद साल 2017 से वह हरियाणा टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। पिछले दो सीजन में उन्होंने हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा रेड पॉइंट भी हासिल किये हैं।
विकाश कंडोला को कप्तान चुने जाने की जानकारी हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी है। हरियाणा स्टीलर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'स्टार रेडर विकाश ‘उड़न’ कंडोला सीजन 8 में हरियाणा स्टीलर्स का नेतृत्व करेंगे! भाई कती #DhummaThaaDenge इस बार!' हरियाणा स्टीलर्स के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक विकाश कंडोला भी इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। एक स्टार रेडर के रूप में उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिए हैं लेकिन अब एक कप्तान के रूप में उनकी असली परीक्षा होगी।
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 8 में घरेलु मैचों के लिए जर्सी का किया अनावरण
नए कप्तान की घोषणा से पहले हरियाणा स्टीलर्स ने होम मुकाबलों के लिए अपनी नई जर्सी का भी अनावरण किया है। ट्विटर पर टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेंदर नाडा नई जर्सी में नजर आये और हरियाणा स्टीलर्स ने इस सन्दर्भ में कैप्शन में लिखा है कि, 'हमारे होम गेम्स के लिए हमारी धाकड़ जर्सी! धूम्मा ठा देंगे! हमारी घरेलू जर्सी इस सीजन में खिताब के लिए लड़ने और तैयार होने की सच्ची योद्धा भावना को सामने लाती है।'
हरियाणा स्टीलर्स अपना पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स के खिलाफ 23 दिसंबर को होने वाला तीसरा मुकाबला खेलेगी। पहले चरण में टीम सभी टीमों से अपना-अपना मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी। प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 22 दिसंबर से हो रही है और पहले दिन तीन मुकाबलों के साथ प्रो कबड्डी में इतिहास रचा जायेगा।