Bengaluru Bulls Should Retain These Players : प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज होने में अभी काफी वक्त है। हालांकि सभी टीमों की तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं। किस प्लेयर को रिटेन किया जाएगा और किसे रिलीज जाएगा। इसको लेकर मंथन अभी से शुरु हो गया है। बेंगलुरु बुल्स के सामने भी नए सीजन से पहले कई बड़े सवाल खड़े हैं। टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद ही खराब रहा था और अंक तालिका में बुल्स की टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी। कई सारे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे। इसी वजह से बेंगलुरू बुल्स से कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है।
हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जिन्हें बेंगलुरू बुल्स की टीम पीकेएल के आगामी सीजन से पहले रिटेन भी कर सकती है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से प्लेयर्स को उन्हें रिटेन करना चाहिए।
3.सन्नी सेहरावत
बेंगलुरू बुल्स के ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे लेकिन सन्नी सेहरावत ने काफी कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने 8 मैच खेले थे और कुल 48 पॉइंट्स हासिल किए थे। इससे पता चलता है कि उनका औसत 6 का रहा था। एक डिफेंडर के लिए इतना बेहतरीन औसत होना काफी बड़ी बात है। सन्नी सेहरावत के अंदर वो एक्स फैक्टर मौजूद है। ऐसे में फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरू बुल्स की टीम उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन भी कर सकती है।
2.परदीप नरवाल
परदीप नरवाल का प्रदर्शन पिछले सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने कुल मिलाकर 19 मैच खेले जिसमें 105 ही रेड पॉइंट्स हासिल कर पाए। परदीप नरवाल जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उस हिसाब से यह प्रदर्शन काफी खराब कहा जा सकता है। हालांकि इसके बावजूद उनको रिटेन किया जाना चाहिए। इसकी वजह यह है कि बड़े खिलाड़ी का पता नहीं कब वो फॉर्म में आ जाए और अगर परदीप नरवाल जैसा प्लेयर अपने पूरे फॉर्म में आ गया तो फिर वो टीम को अकेले दम पर चैंपियन बना सकते हैं।
1.नितिन रावल
नितिन रावल को तो हर-हाल में बेंगलुरू बुल्स को रिटेन करना चाहिए। एक वही खिलाड़ी थे जिन्होंने टीम के लिए पिछले सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने 22 मैचों में 74 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स के मामले में पांचवें पायदान पर रहे थे। इससे पता चलता है कि उनका परफॉर्मेंस कितना बढ़िया रहा था। उन्हें इसी वजह से रिटेन किया जाना चाहिए।