प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) सीजन 8 की नीलामी में दिग्गज खिलाड़ी परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने इतिहास रच दिया है। वो PKL इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें यूपी योद्धा (Up Yoddha) ने एक करोड़ 65 लाख रुपये में खरीदा।When the opening bid is 1️⃣-crore➕, you know the man’s a proper match-winner. @UpYoddha, congratulations on snapping up the record-breaker 🤯#vivoPKLPlayerAuction! pic.twitter.com/23KpwnrHui— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 30, 2021PKL नीलामी के दूसरे दिन A कैटेगरी खिलाड़ियों की नीलामी हुई और इसमें जैसे ही परदीप नरवाल का नाम आया सबसे पहले तेलुगु टाइटंस ने 1.20 करोड़ के साथ उनके लिए बोली लगाई, जिसके बाद कई टीमों ने परदीप नरवाल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। हालांकि यूपी योद्धा ने लगातार ज्यादा बोली लगाते हुए परदीप नरवाल को अपनी टीम में शामिल किया। यूपी की टीम ने इससे पहले नितेश कुमार और सुमित जैसे खिलाड़ियों को भी रिटेन किया था। परदीप नरवाल के अलावा यूपी ने FBM कार्ड के जरिए श्रीकांत जाधव को भी अपनी टीम में शामिल किया। 3 बार की पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स के पास मौका था और वो FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए परदीप नरवाल को अपनी टीम में एक बार फिर शामिल कर सकते थे। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और इसी के साथ परदीप नरवाल पहली बार यूपी योद्धा टीम का हिस्सा बने और उनके आने से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी।Price for Pardeep Narwal - ₹1.65 Cr 🤯Feeling after getting him - Priceless 💙#YoddhaHum #SaansRokSeenaThok #GMR pic.twitter.com/yRe8t5HR4N— U.P. YODDHA (@UpYoddha) August 30, 2021परदीप नरवाल के अलावा सिद्धार्थ देसाई के लिए भी 1 करोड़ से ऊपर की बोली लगी और उन्हें 1.30 करोड़ में तेलुगु टाइटंस ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदा। सिद्धार्थ को सीजन 7 में भी तेलुगु टाइटंस ने 1.45 करोड़ रुपये में खरीदा था। परदीप नरवाल से पहले मोनू गोयत PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें सीजन 6 में हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ रुपये में खरीदा था।आपको बता दें कि PKL इतिहास में परदीप नरवाल का रिकॉर्ड काफी ज्यादा जबरदस्त है और उनकी बदौलत ही पटना पाइरेट्स ने सीजन 3, 4 और 5 में खिताबी जीत दर्ज की थी। परदीप नरवाल ने PKL इतिहास में 1160 रेड पॉइंट हासिल किए हैं और ऐसा करने वाले वो इकलौते खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा 59 सुपर 10 लगाए हैं। परदीप नरवाल ने साथ ही में दो अलग मौकों पर एक मुकाबले 30 से ज्यादा पॉइंट हासिल किए हैं और यह कारनामा भी उनके अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया है। परदीप नरवाल PKL में अभी तक बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के लिए खेल चुके हैं।