Haryana Steelers Defeated Bengaluru Bulls PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 68वां मैच बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने बाजी मारी। इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने 32-26 के अंतर से जीत दर्ज की। टीम के लिए रेडिंग में विनय ने शानदार प्रदर्शन किया और 12 पॉइंट लिए। मोहम्मदरेजा शादलू ने भी 4 पॉइंट लिए। जबकि बेंगलुरु बुल्स की तरफ से कोई भी रेडर इस मैच में नहीं चला। कप्तान परदीप नरवाल मात्र एक ही पॉइंट ले पाए। नितिन रावल ने जरुर डिफेंस में बेहतर किया और 4 पॉइंट लिए। हालांकि बाकी प्लेयर्स के खराब परफॉर्मेंस की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं हरियाणा स्टीलर्स ने मैच जरुर जीता लेकिन उनके कप्तान जयदीप दहिया इस मैच में इंजरी का शिकार हो गए।
बेंगलुरु बुल्स की शुरुआत काफी खराब रही और टीम हरियाणा स्टीलर्स को बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पा रही थी। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स लगातार पॉइंट्स ला रहे थे। इसी वजह से पहले 10 मिनट के खेल में हरियाणा की टीम ही आगे रही। इसके बाद मोहम्मदरेजा शादलू ने अपनी एक ही रेड में बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर दिया। मैट पर बुल्स के दो रेडर बचे थे और शादलू ने दोनों ही रेडर्स को एकसाथ आउट कर दिया। इसी वजह से पहला हाफ पूरी तरह से हरियाणा स्टीलर्स के नाम रहा। टीम पहले हाफ में 21-12 से आगे रही।
नितिन रावल को नहीं मिला बाकी प्लेयर्स का साथ, परदीप नरवाल हुए फ्लॉप
सेकेंड हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट करके शानदार कमबैक किया। इसी वजह से दोनों टीमों के बीच का फासला सिर्फ 5 पॉइंट का ही रह गया। बुल्स के लिए नितिन रावल लगातार डिफेंस में पॉइंट ला रहे थे। हालांकि उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल पा रहा था। अक्षित थोड़ा बहुत रेडिंग में बेहतर कर रहे थे लेकिन बाकी प्लेयर्स उस हिसाब का परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहे थे। खासकर रेडिंग में कोई भी रेडर ऐसा नहीं था जो लगातार पॉइंट लेकर आए और इसी वजह से बेंगलुरु बुल्स की टीम इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स को चुनौती नहीं दे पाई।