Bengaluru Bulls eliminated from the PKL Season 11 : परदीप नरवाल की अगुवाई वाली बेंगलुरु बुल्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन से बाहर हो गई है। इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली बेंगलुरु बुल्स पहली टीम बनी है। बेंगलुरु बुल्स लगातार मुकाबले हार रही थी और टीम का प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा था। अब कंफर्म हो गया है कि बेंगलुरु बुल्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी और वो इस सीजन से एलिमिनेट हो गए हैं।
बेंगलुरु बुल्स PKL 11 से एलिमिनेट होने वाली बनी पहली टीम
बेंगलुरु बुल्स की अगर बात करें तो इस पीकेएल सीजन उन्होंने अभी तक 16 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र 2 ही मैच में जीत मिली है और 13 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टीम का टाई रहा है। अब अगर टीम अपने बचे हुए 6 मैच जीत भी ले तब भी ज्यादा से ज्यादा 49 पॉइंट तक ही पहुंच पाएंगे। जबकि इस वक्त अंक तालिका में जो टॉप -6 टीमें हैं उनके पहले से ही 50 से ज्यादा पॉइंट हो चुके हैं। ऐसे में अब अगर बेंगलुरु बुल्स सारे मैच जीतती भी है तब भी वो बाकी टीमों को पीछे नहीं कर पाएंगे और इसी वजह से पीकेएल के 11वें सीजन में उनका सफर समाप्त हो गया है।
परदीप नरवाल ने PKL 11 में किया निराश
बेंगलुरु बुल्स ने इस सीजन का पहला मुकाबला खेला था और जीत के साथ आगाज किया था। ऐसा लगा था कि परदीप नरवाल के आने के बाद टीम दूसरी बार खिताब जीतेगी और इतिहास रचेगी। हालांकि परदीप नरवाल खुद बुरी तरह फ्लॉप हो गए और उनकी टीम भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। परदीप नरवाल की अगर बात करें तो उन्होंने इस पीकेएल सीजन अभी तक 14 मैच खेले हैं जिसमें 74 पॉइंट हासिल किए हैं। पीकेएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब परदीप नरवाल इतने मैच खेलने के बावजूद 100 पॉइंट भी हासिल नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा उनके साथ यह भी पहली बार हुआ है कि उनकी टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही हो। परदीप नरवाल के लिए यह सीजन भुलाने वाला रहा।