Bengaluru Bulls Beats Dabang Delhi PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है। टीम ने मंगलवार को खेले गए मैच में दबंग दिल्ली को महज एक प्वॉइंट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। बेंगलुरू बुल्स ने 34-33 से मुकाबला अपने नाम किया। बुल्स की तरफ से जय भगवान ने अकेले मैच का पासा पलटा और 11 प्वॉइंट लिए। इसके अलावा परदीप नरवाल ने भी 7 प्वॉइंट लिए। जबकि दबंग दिल्ली की तरफ से आशु मलिक ने सबसे ज्यादा 13 प्वॉइंट लिए।
पहला हाफ पूरी तरह से बेंगलुरू बुल्स के नाम रहा। हैरानी की बात रही कि परदीप नरवाल से ज्यादा रेड नहीं कराई गई, जबकि उन्होंने 5 रेड में 3 प्वॉइंट लिए थे। जतिन और अजिंक्य पंवार से ज्यादा रेड कराया गया। पहले हाफ में परदीप नरवाल ने 4 प्वॉइंट लिए थे, जबकि बुल्स का डिफेंस पूरी तरह से फ्लॉप रहा। टीम को सिर्फ एक प्वॉइंट डिफेंस में पहले हाफ में मिला। जबकि दबंग दिल्ली की तरफ से आशु मलिक ने शानदार खेल दिखाया और 12 प्वॉइंट ले लिए। इसी वजह से पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने 22-14 से बड़ी बढ़त बना ली।
जय भगवान ने अकेले दम पर पलटा मैच का पासा
रेडर्स के फ्लॉप होने के बाद कोच रणधीर सिंह सेहरावत ने दूसरे हाफ में जय भगवान को मैट पर उतारा। इसका टीम को फायदा भी हुआ और जय भगवान ने सुपर-10 लगा दिया। हालांकि उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल रहा था। दबंग दिल्ली के लिए भी इस मैच में नवीन कुमार नहीं खेल रहे थे लेकिन आशु मलिक और डिफेंडर्स ने मिलकर उनकी भरपाई कर दी। बेंगलुरू बुल्स के लिए डिफेंस में नितिन रावल ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी डिफेंडर्स मिलकर उनका अच्छा साथ नहीं दे पा रहे थे। नितिन रावल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई फाइव लगाया।
हालांकि सेकेंड हाफ में जय भगवान ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए अकेले दम पर बेंगलुरू बुल्स की मैच में वापसी करा दी। मैच में जब आखिर के दो मिनट बचे तब बेंगलुरू बुल्स ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर दिया। इसी वजह से बुल्स को एक प्वॉइंट की लीड आखिरी मिनट में मिल गई। आखिरी मिनट में बेंगलुरू बुल्स के डिफेंस ने भी कमाल किया और इसी वजह से टीम ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। आखिर में बुल्स ने महज एक प्वॉइंट से मुकाबला जीत लिया।