Pardeep Narwal Completes 1800 Raid Points PKL History : प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स के कप्तान और दिग्गज रेडर परदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के अपने आखिरी मैच में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। परदीप नरवाल ने पीकेएल में 1800 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं जो अपने आपमें एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज तक कोई दूसरा रेडर 1600 पॉइंट तक भी नहीं पहुंच पाया है लेकिन परदीप नरवाल ने 1800 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा हासिल कर लिया है। उन्होंने यूपी योद्धा के खिलाफ खेले गए मैच में 5 पॉइंट पहले हाफ में लिए और पीकेएल में 1800 रेड पॉइंट पूरे किए।
Edited by सावन गुप्ता