Pardeep Narwal Completes 1800 Raid Points PKL History : प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स के कप्तान और दिग्गज रेडर परदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के अपने आखिरी मैच में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। परदीप नरवाल ने पीकेएल में 1800 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं जो अपने आपमें एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज तक कोई दूसरा रेडर 1600 पॉइंट तक भी नहीं पहुंच पाया है लेकिन परदीप नरवाल ने 1800 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा हासिल कर लिया है। उन्होंने यूपी योद्धा के खिलाफ खेले गए मैच में 5 पॉइंट पहले हाफ में लिए और पीकेएल में 1800 रेड पॉइंट पूरे किए।परदीप नरवाल ने 190 मैचों में पूरे किए 1800 रेड पॉइंट्सपरदीप नरवाल को यूपी योद्धा के खिलाफ मैच से पहले अपने 1800 रेड पॉइंट्स पूरे करने के लिए मात्र पांच ही पॉइंट चाहिए थे और उन्होंने पहले ही हाफ में यह कारनामा कर दिखाया। उन्होंने जैसे ही पांच पॉइंट लिए प्रो कबड्डी लीग इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया। परदीप नरवाल ने 190 मैचों में ये 1800 रेड पॉइंट पूरे किए। परदीप के नाम एक पीकेएल सीजन में भी सबसे ज्यादा रेड पॉइंट का रिकॉर्ड है, जब उन्होंने पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए 350 से ज्यादा पॉइंट्स लिए थे। उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है और 1800 रेड पॉइंट्स के आंकड़े तक भी पहुंचना किसी दूसरे रेडर का बहुत मुश्किल है।प्रो कबड्डी लीग में ये रेडर ले चुके हैं सबसे ज्यादा पॉइंटआपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारे दिग्गज रेडर्स ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। दबंग दिल्ली के युवा रेडर नवीन कुमार ने 23 दिसंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में पीकेएल में अपने 1100 रेड पॉइंट्स पूरे किए। नवीन कुमार ने 106वें मैच में अपने 1100 रेड पॉइंट पूरे किए। इससे पहले केवल परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह, पवन कुमार सेहरावत और अर्जुन देशवाल ही पीकेएल में 1100 या उससे ज्यादा रेड पॉइंट ले चुके हैं। प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड डुबकी किंग परदीप नरवाल के नाम है। दूसरे नंबर पर मनिंदर सिंह, तीसरे नंबर पर पवन सेहरावत, चौथे नंबर पर अर्जुन देशवाल और पांचवें पायदान पर नवीन कुमार हैं।