Pardeep Narwal on PKL 11 Challenges: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के शुरू होने में काफी कम रह गया है। PKL 11 के पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस का आमना-सामना होने वाला है। इस मैच में लीग के सबसे बड़े रेडर परदीप नरवाल भी दिखाई देने वाले हैं, जोकि आगामी सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
परदीप नरवाल ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के शुरू होने से पहले Sportskeeda को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी फॉर्म से लेकर अपनी टीम के बारे में भी बात की। डुबकी किंग से जब पूछा गया कि बेंगलुरु बुल्स को चैंपियन बनने के लिए किस चीज पर सबसे ज्यादा काम करना होगा, तो उन्होंने साफ किया कि रेडिंग और डिफेंस दोनों पर काम करना होगा। परदीप नरवाल ने कहा,
"बेंगलुरु बुल्स को दोनों विभागों (रेडिंग और डिफेंस) पर काम करने की जरूरत है। सिर्फ रेडिंग पर काम करने से बात नहीं बनेगी। हमें दोनों विभागों पर पूरा ध्यान लगाना होगा और अगर एकजुट होकर खेलेंगे तो चैंपियन जरूर बनेंगे। एक खिलाड़ी आपको जीत नहीं दिला सकता है, सभी 7 प्लेयर्स को योगदान देना होगा।"
आपको बता दें कि बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए परदीप नरवाल को अपना कप्तान बनाया है। यह पहला मौका है जब डुबकी किंग लीग में बुल्स की कप्तानी करने वाले हैं। परदीप इस जिम्मेदारी का बिल्कुल भी दबाव नहीं ले रहे हैं और उन्होंने साफ किया कि टीम में शामिल हर एक खिलाड़ी अपनी राय रखता है।
कप्तानी के दबाव के बारे में बात करते हुए डुबकी किंग ने कहा,
"मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होने वाला है। 7 खिलाड़ी खेल रहे हैं, सिर्फ एक प्लेयर कोई टीम चला रहा है। टीम में ऐसा माहौल नहीं है कि सिर्फ कप्तान या फिर उपकप्तान ही बात रख सकते हैं। सभी खिलाड़ी अपनी बात रख सकते हैं और अगर उन्हें दिख रहा है कि किसी जगह सुधार किया जा सकता है तो वो अपनी राय देते हैं।"
Pro Kabaddi League में पिछले कुछ सीजन परदीप नरवाल के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं
परदीप नरवाल इस लीग के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। उनसे ज्यादा पॉइंट्स, सुपर 10, सुपर रेड Pro Kabaddi League में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं लगाए हैं। हालांकि, इसके बावजूद पिछले कुछ सीजन डुबकी किंग के उम्मीद मुताबिक नहीं रहे हैं। सीजन 8 से 10 तक परदीप यूपी योद्धाज के लिए खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान खुद भी यह बात मानते हैं कि वो यूपी योद्धाज के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए थे। हालांकि, परदीप ने दावा किया कि उन्होंने अपनी कमी पर काम किया है और वो आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। परदीप नरवाल ने कहा,
"यूपी योद्धाज के लिए जो तीन सीजन मैं खेला हूं, उसमें मेरा प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। वो सीजन अच्छे नहीं गए, उसमें थोड़ी कमी मेरी तरफ से भी हुई। इस बार कोशिश उन कमियों पर काम करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन करने की है। पूरी उम्मीद है इस बार काफी बढ़िया प्रदर्शन रहेगा।"