Haryana Steelers Defeats Bengaluru Bulls Qualified For Playoffs : हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वो इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 37-26 से हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस मैच में विनय ने रेडिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया और 9 पॉइंट लिए। जबकि डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादलू ने 6 और राहुल सेतपाल ने 4 पॉइंट लिए। वहीं बेंगलुरु बुल्स के लिए उनके दिग्गज रेडर परदीप नरवाल फ्लॉप रहे। वो इस मैच में सिर्फ एक ही पॉइंट ले पाए। परदीप के अलावा जतिन भी रेडिंग में फ्लॉप रहे। टीम के लिए नितिन रावल ने जरुर डिफेंस में 4 और सौरभ नांदल ने 3 पॉइंट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में 4000 रेड पॉइंट हुए पूरे
पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स के लिए परदीप नरवाल बिल्कुल भी नहीं चले लेकिन इसके बावजूद हरियाणा स्टीलर्स की टीम ज्यादा बड़ी बढ़त नहीं ले पाई। इसकी वजह यह थी कि टीम का डिफेंस काफी शानदार खेल दिखा रहा था। सौरभ नांदल और नितिन रावल दोनों ही डिफेंस में काफी जबरदस्त काम कर रहे थे। हरियाणा स्टीलर्स के भी रेडर्स और डिफेंडर्स पॉइंट्स ला रहे थे। इसी वजह से मुकाबला काफी रोचक दिखाई दे रहा था। पहला हाफ 15-11 से हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में रहा। इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना। प्रो कबड्डी लीग में इस सीजन अब ओवरऑल 4000 रेड पॉइंट पूरे हो गए हैं।
हरियाणा स्टीलर्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली बनी पहली टीम
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बेंगलुरु बुल्स की टीम ऑल आउट होने की कगार पर आ गई थी। उनका सिर्फ एक ही खिलाड़ी मैट पर बचा था लेकिन प्रतीक ने एक ही रेड में चार पॉइंट लाकर टीम को ऑल आउट होने से बचा लिया और बेंगलुरु बुल्स ने मैच में वापसी भी कर ली। हालांकि उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं कायम रह सकी और हरियाणा ने उन्हें ऑल आउट दे ही दिया और इसी वजह से आधे घंटे का खेल खत्म होने तक हरियाणा स्टीलर्स ने 8 पॉइंट की बढ़त मैच में बना ली। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स मैच में वापसी ही नहीं कर पाई।