PKL 11 First Match Report: तेलुगु टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स को 37-29 से हराया। टाइटंस ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और इसमें कप्तान पवन सेहरावत (13 रेड पॉइंट्स) का अहम योगदान रहा। पवन ने जहां सुपर 10 लगाया, तो परदीप नरवाल (14 रेड में 3 पॉइंट) बुरी तरह फ्लॉप हुए। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League सीजन 11 के पहले मैच में पवन सेहरावत ने दिखाया दमतेलुगु टाइटंस ने पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 20-11 से बढ़त बनाई। पवन सेहरावत और परदीप नरवाल ने पहली ही रेड में अपनी-अपनी टीमों का खाता खोला। एक तरफ टाइटंस के लिए पवन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ उनके डिफेंस ने बुल्स के रेडर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया और परदीप नरवाल को भी दो बार आउट किया। बेंगलुरु बुल्स की रेडिंग नाकाम हुई और परदीप नरवाल भी सिर्फ दो पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब हुए।बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में वापसी का प्रयास किया और इसमें उनके डिफेंस का अहम योगदान रहा। उन्होंने पवन सेहरावत को भी सही समय पर आउट किया। इसी वजह से तेलुगु टाइटंंस पर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था और दोनों टीमों के बीच अंतर भी काफी कम हुआ। 30वें मिनट में पहली बार टाइंटस ऑल-आउट हुई। 30 मिनट की समाप्ति के बाद टाइटंस के पास सिर्फ एक पॉइंट की लीड थी। पवन ने मैट पर वापसी करने के बाद अपना सुपर 10 भी पूरा किया और वो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सुपर 10 लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। View this post on Instagram Instagram Postटाइटंस ने ऑलआउट होने के बाद मैच में एक बार फिर पकड़ बनाई और अपनी लीड में इजाफा किया। टाइटंस के डिफेंस ने फिर से मामला संभाला और बुल्स के रेडर्स को लगातार आउट किया। बुल्स के ऊपर लोना का खतरा मंडराने लगा और मैच उनकी पहुंच से दूर जाने लगा। 37वें मिनट में वो दूसरी बार ऑल-आउट हो गए। परदीप का नहीं चल पाना टीम के खिलाफ गया। अंत में तेलुगु टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की और जीत के अंतर को 7 से ऊपर रखते हुए बुल्स को मैच से एक पॉइंट भी नहीं लेने दिया।आपको बता दें कि Pro Kabaddi League सीजन 11 के पहले मैच में डिफेंस में कृष्णा ने हाई 5 लगाते हुए सबसे ज्यादा 6 टैकल पॉइंट्स लिए, तो बेंगलुरु बुल्स के लिए सुरिंदर सिंह ने हाई 5 लगाते हुए 5 पॉइंट्स लिए।