Raiders with 300+ points in single PKL season: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के हर सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत तौर पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है। खासतौर से रेडर्स ने हर सीजन में कुछ अलग करते हुए लीग में रोमांच के स्तर को बढ़ाने का काम किया है। कुछ रेडर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को सबसे अलग दिखाया है। इसके साथ ही इन रेडर्स ने कुछ ऐसे कीर्तिमान भी हासिल किए हैं जिनकी बराबरी करना दूसरे रेडर्स के लिए बहुत कठिन काम है। PKL के एक सीजन में 300 रेड पॉइंट्स तक पहुंचना मामूली बात नहीं है, लेकिन कुछ रेडर्स ने ऐसा किया है। एक नजर डालते हैं उन चार रेडर्स पर जिन्होंने एक ही सीजन में 300 या उससे अधिक रेड पॉइंट्स लेने का कारनामा किया है।
#4 देवांक दलाल
नौवें और 10वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स में बेहद कम मौके पाने वाले देवांक दलाल ने 11वें सीजन में पटना के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया। 25 मैचों में 301 रेड पॉइंट हासिल करके वह सीजन के बेस्ट रेडर रहे। 18 सुपर 10 लगाते हुए उन्होंने पटना को फाइनल तक पहुंचा था। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम चैंपियन नहीं बन पाई।
#3 नवीन कुमार
नवीन कुमार ने सातवें सीजन में एक ऐसा प्रदर्शन किया था जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया था। दबंग दिल्ली के इस स्टार ने 23 मैचों में 301 रेड पॉइंट अपने नाम किए थे। नवीन ने 23 में से 22 मैचों में उन्होंने सुपर 10 लगाया था जो बहुत बड़ी उपलब्धि थी। नवीन के इस चमत्कारिक प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली ने फाइनल में हार झेली थी। सातवें सीजन में ही यह रिकॉर्ड भी बना था कि एक ही सीजन में तीन रेडर्स ने 300 या उससे अधिक रेड पॉइंट्स हासिल किए थे।
#2 पवन सेहरावत
सातवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए पवन सेहरावत ने 24 मैचों में 346 रेड पॉइंट हासिल किए थे। बहुत करीबी अंतर से वह परदीप नरवाल के ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए थे। इसके बाद आठवें सीजन में पवन ने 24 मैचों में 304 रेड पॉइंट्स हासिल किया। इन दोनों ही सीजन में उन्होंने 18 सुपर 10 लगाए थे। इन दोनों सीजन ने ही पवन को हाई फ्लायर का निकनेम भी दिलाया और उनका नाम भी लीग के दिग्गज रेडर्स में आ गया।
#1 परदीप नरवाल
परदीप नरवाल ने अपने अद्भुत प्रदर्शन के दम पर ही रिकॉर्ड ब्रेकर का तमगा हासिल किया है। लीग के पांचवें सीजन में उनका जैसा दबदबा रहा था वैसा अब तक किसी भी अन्य रेडर का देखने को नहीं मिला है। पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए 26 मैचों में उन्होंने 369 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे।
यह पहला मौका था जब PKL इतिहास में किसी रेडर ने एक ही सीजन में 300 रेड पॉइंट्स के आंकड़े को छुआ था। आज भी यह एक सीजन में किसी रेडर द्वारा हासिल किए गए सर्वाधिक रेड पॉइंट्स है। सातवें सीजन में एक बार फिर उन्होंने धमाका करते हुए 22 मैचों में 302 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए थे।