Most PKL Title : प्रो कबड्डी लीग के अभी तक 11 सीजन हो चुके हैं। इन 11 सीजन के दौरान पीकेएल ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। कई सारी टीमें ऐसी रही हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार टाइटल जीता है तो कुछ टीमें ऐसी रही हैं जिन्हें अभी तक एक बार भी खिताब जीतने का मौका नहीं मिला है। खिलाड़ियों के साथ भी कुछ ऐसा ही है। कई प्लेयर एक से ज्यादा बार चैंपियन बन चुके हैं तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें लगातार खेलने के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी है।
इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं कि प्रो कबड्डी लीग के वो 5 मौजूदा खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार पीकेएल का टाइटल जीता है।
5.फजल अत्राचली - 2 बार
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर फजल अत्राचली दो बार पीकेएल का खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले 2015 में यू-मुम्बा के साथ टाइटल जीता था और इसके बाद 2016 में पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है।
4.मनिंदर सिंह - 2 बार
पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल रेडर मनिंदर सिंह भी दो बार टाइटल जीत चुके हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स ने जब पहले सीजन का टाइटल अपने नाम किया था तब मनिंदर सिंह उस स्क्वाड का हिस्सा थे। उन्होंने इसके बाद 2019 में बंगाल वारियर्स को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया।
3.विजय मलिक - 2 बार
विजय मलिक भी दो बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने यह कारनामा पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली की तरफ से खेलते हुए किया है। जब दिल्ली की टीम ने 8वें सीजन के दौरान टाइटल जीता था तो विजय मलिक ने अहम भूमिका निभाई थी।
2.मोहम्मदरेजा शादलू - 2 बार
मोहम्मदरेजा शादलू ने अभी तक तीन सीजन पीकेएल में खेला है और दो बार टाइटल जीत चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले 10वें सीजन में पुनेरी पलटन की तरफ से खेलते हुए खिताब जीता और उसके बाद हरियाणा स्टीलर्स को चैंपियन बनाया।
1.परदीप नरवाल - 3 बार
प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं। वो तीन बार अभी तक टाइटल जीत चुके हैं और यह तीनों ही टाइटल उन्होंने पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए जीते थे।