परदीप नरवाल अपने दम पर जीत दिला सकते हैं- Asian Games 2023 के लिए डुबकी किंग के चयन और भारतीय टीम को लेकर दिग्गज ने दी अपनी राय

मनिंदर सिंह ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों को लेकर बात की
मनिंदर सिंह ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों को लेकर बात की

भारतीय कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) इस समय एशियन गेम्स की तैयारी कर रही है और जल्द ही इसके लिए टीम का ऐलान भी किया जा सकता है। हर कोई यह ही उम्मीद लगाकर बैठा है कि भारत इस बार गोल्ड मेडल जरूर जीतेगी और दिग्गज खिलाड़ी मनिंदर सिंह (Maninder Singh) को भी ऐसा ही लगता है कि भारतीय टीम काफी ज्यादा मजबूत है।

Asian Games 2023 में भारत को गोल्ड मेडल जीतना है, तो उनके सामने सबसे मुश्किल चुनौती ईरान की होगी और निश्चित तौर पर उनके डिफेंडर्स से पार पाना भारतीय रेडर्स के लिए आसान नहीं होगा। 2018 Asian Games में भी भारत को ईरान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच मनिंदर सिंह ने Sportskeeda को खास इंटरव्यू दिया और उनसे जब ईरान का सामना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

"भारत की कोई भी टीम खेलने जाए, वो बहुत ज्यादा मजबूत ही है। ईरान जरूर हमें टक्कर दे सकती है। हम भी पूरी तैयारी के साथ जाएंगे और वैसे तो Asian Kabaddi Championship जीतने वाली टीम ने काफी अच्छा किया, लेकिन शायद कोच एक-दो बदलाव टीम में कर सकते हैं। "ईरान के खिलाड़ी पूरी पावर के साथ खेलते हैं। मैं भी उनके साथ खेला हूं और अगर आप उनसे डरकर खेलेंगे तो आपको सफलता नहीं मिलेगी। आपको खुलकर ही खेलना होगा और रेडर्स को यह नहीं देखना चाहिए कि सामने कौन सा डिफेंडर हैं। उन्हें अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए।"

इस बीच एशियन गेम्स में परदीप नरवाल को भी शामिल करने को लेकर अलग-अलग राय देखने को मिल रही है। मनिंदर ने भी इसे लेकर अपना पक्ष रख दिया है और डुबकी किंग की जमकर तारीफ की है। बंगाल वॉरियर्स के पूर्व कप्तान ने कहा,

"परदीप नरवाल बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है। लोग कहते हैं कि इंटरनेशनल में परदीप नरवाल चलते नहीं है, लेकिन जब वो चल गए तो भारतीय टीम को कुछ सोचने की जरुरत नहीं है। उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।"

मनिंदर सिंह पिछले कुछ सीजन से लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बीच हर कोई उम्मीद कर रहा था कि Asian Games में वो भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पहले Asian Kabaddi Championship और फिर Asian Games के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में जब उनका नाम नहीं आया तो फैंस को काफी ज्यादा हैरानी हुई।

इस बीच मनिंदर ने साफ किया कि निजी कारणों की वजह से वो कैंप का हिस्सा नहीं बन पाए और उन्हें भी भारत के लिए नहीं खेलने का दुख है। उन्होंने कहा,

"मैं इसलिए नहीं खेल पाया, क्योंकि मेरे पापा की तबियत खराब थी। मुझे मुश्किल फैसला लेना पड़ा था और मैं उन्हें अकेले छोड़कर नहीं आ सकता था। इंडिया नहीं खेल पाने का दुख है। अब PKL की तैयारी कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले साल मौका जरूर मिलेगा।"

Pro Kabaddi 2023 के लिए Bengal Warriors ने मनिंदर सिंह को नहीं किया रिटेन

मनिंदर सिंह PKL का पहला सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले थे और टूर्नामेंट जीतने के अगले कुछ सीजन तक वो इस लीग का हिस्सा नहीं बने थे। इस बीच PKL 5 के जरिए उनकी एक बार फिर वापसी हुई और बंगाल वॉरियर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। सीजन 5 से लेकर सीजन 9 तक मनी बंगाल के लिए खेले।

इस बीच मनिंदर ने बंगाल वॉरियर्स की कप्तानी भी की और सीजन 7 का खिताब भी उन्होंने बंगाल के साथ जीता। हालांकि आगामी सीजन के लिए बंगाल ने मनिंदर को रिटेन नहीं किया और वो ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। मनी ने बंगाल के साथ अपने सफर, नई टीम के साथ खेलने को लेकर कहा,

"बंगाल वॉरियर्स के साथ सफर बहुत ही शानदार रहा। PKL में मैंने जब वापसी की, उसके बाद से बंगाल के लिए खेला हूं। मेरी बहुत ही सारी यादें हैं और हमने साथ में टूर्नामेंट (PKL 7 का खिताब) भी जीता। ऑक्शन में जो होगा वो देखा जाएगा। बंगाल वॉरियर्स मुझे लेती है तो खुशी ही होगी, क्योंकि उनके साथ मेरा खास रिश्ता है। इसके अलावा कोई और टीम मुझे लेती है तो उनके साथ भी खेलने का मौका मिलेगा और मेरे लिए कुछ अलग भी रहेगा। जयपुर पिंक पैंथर्स लेती है, तो वो भी अच्छा होगा, सबसे पहला खिताब उन्हीं के साथ जीता था।

बंगाल वॉरियर्स के लिए मनिंदर सिंह आखिरी बार PKL के 9वें सीजन में खेले थे, जहां उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने में नाकाम हुई थी। इस बीच टीम ने 22 में से सिर्फ 8 मैच जीते और 11 मैचों में उन्हें हार मिली। 53 अंकों के साथ वो अंक तालिका में 11वें स्थान पर रहे थे।

PKL 9 में बंगाल वॉरियर्स के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने के सवाल पर मनिंदर सिंह ने इंजरी को बहुत बड़ा कारण बताया और इसी वजह से टीम को संतुलन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मनिंदर सिंह ने कहा,

"PKL 9 की शुरुआत हमने अच्छी की थी, लेकिन बीच में हमें चोट ने काफी परेशान किया और इसी वजह से संतुलन बिगड़ गया। नए खिलाड़ियों को सेट होने का मौका नहीं मिला और इसी वजह से प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। कप्तानी का मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था, क्योंकि कोच रहते हैं और इससे हमारे ऊपर इतना प्रेशर नहीं होता है।"

भले ही PKL का 9वां सीजन मनिंदर सिंह के लिए इतना खास नहीं रहा और भारत के लिए भी वो इस बीच नहीं खेल पाए। हालांकि वो सीजन 10 के लिए तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने साफ किया कि वो काफी ज्यादा ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्होंने अपने गेम पर काम किया। इसकी झलक सभी को मैट पर देखने मिलेगी।

"मैं इस बार अपने गांव में काफी ज्यादा अभ्यास कर रहा हूं। मैं अलग-अलग प्रकार की ट्रेनिंग कर रहा हूं और PKL 10 में काफी कुछ अलग दिखेगा। मैं पहले से ज्यादा फिट होकर आने वाला हूं, क्योंकि युवा खिलाड़ियों के साथ खेलना है तो फिटनेस काफी ज्यादा जरूरी होगी।

मनिंदर सिंह ने अपने PKL करियर में 122 मैच खेले हैं, जिसमें उनके 1231 रेड पॉइंट्स हैं। मनी ने 63 सुपर 10 अपने करियर में लगाए हैं और 42 सुपर रेड भी वो कर चुके हैं। PKL 10 के ऑक्शन में उनके लिए टीमों के बीच बिड वॉर देखने को मिल सकती है और कोई भी उन्हें अपने साथ जोड़ने का मौका नहीं छोड़ना चाहेगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications