प्रो कबड्डी में दूसरे क्वालीफायर में बंगाल वॉरियर्स को पटना पाइरेट्स ने करीबी मुकाबले में 47-44 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चेन्नई के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पटना की जीत के हीरो एक बार फिर परदीप नरवाल रहे। उन्होंने 23 अंक लेने के अलावा प्रो कबड्डी में अपने 600 अंक भी पूरे कर लिये। बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह ने 17 और दीपक नरवाल ने 10 अंक हासिल किये। पटना की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है तथा 2 बार पहले चैम्पियन रह चुकी है।
FT: #BEN 44-47 #PAT@PatnaPirates sail through to their 3rd #FinalPanga in 3 seasons! #BENvPAT
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 26, 2017