प्रो कबड्डी के इंटर जोन चैलेंज वीक में टूर्नामेंट के 61वें मैच में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 47-21 से बुरी तरह हरा दिया। पटना की टीम जोन 'B' से आती है, वहीँ जयपुर की टीम जोन 'A' में है। कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाइरेट्स ने सभी विभागों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। पाइरेट्स के लिए प्रदीप नरवाल ने 21 पॉइंट लिये, वहीँ मोनू गोयत ने 10 अंक प्राप्त किये। पिंक पैंथर्स के लिए पवन कुमार ने सबसे अधिक 7 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा लगभग सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। पहले हाफ तक के खेल में स्कोर 19-9 था और पाइरेट्स ने 10 अंकों की भारी लीड बना ली। इसके बाद दूसरे हाफ में भी यह सिलसिला जारी रहा और अंततः पाइरेट्स ने 47-19 के भारी अंतर से मैच पर कब्जा जमा लिया। ????????????????? We have mauled the Panthers! #PATvJAI#PirateHamla — Patna Pirates (@PatnaPirates) September 5, 2017 Vinod Kumar’s screams could be heard all the way in Patna, as @JaipurPanthers tackled him strongly! #PowerPanga at its best! #PATvJAI — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 5, 2017