हैदराबाद में खेले गए प्रो कबड्डी के पहले सेमीफ़ाइनल में मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को रोमांचक मुक़ाबले में 37-33 से शिक्सत देकर लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में जगह बनाई। मैच में शुरुआत तो पटना पाइरेट्स ने शानदार की थी, जब राजेश मोंडल लगातार रेड करते हुए प्वाइंट्स बटोर रहे थे। परदीप पहले हाफ़ में शांत थे और रेड के लिए कम आ रहे थे जो पटना की रणनीति थी। पहले हाफ़ में पटना 16-13 से आगे थी। दूसरे हाफ़ में दोनों ही टीमें अपनी रेड ख़ाली करते हुए करो या मरो की रेड पर फ़ोकस कर रहे थे। हालांकि पटना को ये रणनीति भारी भी पड़ी, जब ऑलआउट करने के मौक़े से पटना चूकी। पटना के लिए फ़ज़ेल अत्राचली शानदार फ़ॉर्म में थे और बेहतरीन टैकल करते हुए पटना की बढ़त बनाए हुए थे। पुनेरी पलटन ने भी लाजवाब वापसी करते हुए पटना को ऑलआउट किया और अहम मौक़े पर मैच में बढ़त बना ली थी। हालांकि चैंपियन टीम पटना ने आख़िरी लम्हों में परदीप नरवाल की रेड, और कुलदीप-फ़ज़ेल के कॉम्बिनेशन की बदौलत वापसी करते हुए पुनेरी को ऑलआउट कर दिया जो मैच का टर्निंग प्वाइंट हो गया और पटना ने जीत दर्ज कर ली। परदीप नरवाल ने पटना के लिए कुल 10 अंक हासिल किए, जिसमें 2 टैकल और 8 रेड प्वाइंट थे। राजेश मोंडल भी 6 रेड अंक ले गए थे, कुलदीप को 5 टैकल प्वाइंट्स और फ़ज़ेल को 3 लेकिन अहम टैकल प्वाइंट्स प्राप्च हुए। इस जीत के साथ ही पटना ने लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में जगह बना ली है, जहां रविवार रात 9 बजे उनकी टक्कर होगी जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ। यानी अब फ़ाइनल में चाहे जो भी चैंपियन बनती हैं, वह दो बार प्रो कबड्डी के विजेता बनने वाली पहली टीम होगी।