प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में काफी रोमांच देखने को मिला। पटना पाइरेट्स ने इसमें बाजी मारते हुए तमिल थलाइवाज को 41-39 के करीबी अंतर से पराजित कर दिया। घरेलू दर्शकों के सामने पटना में मैच जाने नहीं दिया। तमिल थलइवाज ने भी प्रदर्शन अच्छा किया लेकिन जीत से महज 2 कदम दूर रह गए। पटना पाइरेट्स की तरफ से मोनू गोयत ने 12 और परदीप नरवाल ने 9 अंक अर्जित किये। तमिल थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर ने 12 और के प्रपंजन ने 8 अंक हासिल किये। Full Time! @PatnaPirates pick up a hard-fought victory over @tamilthalaivas, winning #PATvTN 41-39! — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 20, 2017 The #PirateHamla never got firing, as @tamilthalaivas' fans raided riot in today's Matchday Panga! Will their team do an encore in #PATvTN? pic.twitter.com/HpPra2HQJC — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 20, 2017