प्रो कबड्डी में आज के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने घरेलू स्टेडियम पर खेलते हुए यूपी योद्धा को 45-42 से शिकस्त दे दी। पटना की तरफ से परदीप नरवाल ने 15 और मोनू गोयत ने 8 अंक अर्जित कर जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी। यूपी के लिए कप्तान नितिन तोमर ने शानदार 15 और सुरेंदर सिंह ने 7 अंक जुटाए लेकिन जीत प्राप्त नहीं कर पाए।
पटना पाइरेट्स ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए की कोशिश की लेकिन यूपी की टीम ने उन्हें बराबर टक्कर दी और तीन अंक से मैच हार गई।
The #PirateHamla triumphs, as @PatnaPirates sail smooth with a 45-42 win against @UpYoddha! #PATvUP#LePanga
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 16, 2017
The @UpYoddha fans narrowly edge out @PatnaPirates’ in this battle! How will it be in #PATvUP on the mat? Find out tonight! #LePanga pic.twitter.com/DsIhaMchVL
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 16, 2017