पटना पाइरेट्स स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के कोलकाता लेग के बाद पॉइंट्स टेबल पर पहले पॉजीशान पर बरक़रार है। जबकि मेज़बान बंगाल वॉरियर्स 4 मैचों में एक जीत और एक मैच ड्रॉ खेलने के बाद आखिरी स्थान से ऊपर आ गई है, और अब वह दबंग दिल्ली से एक स्थान आगे सातवें पायदान पर है। बेंगुलूरु बुल्स ने भी शानदार वापसी की, तो तेलुगू टाइटन्स ने भी नेताजी सुभाष चन्द्र बॉस इंडोर स्टेडियम में काफी चमक बिखेरी। कोलकाता लेग के पहले दिन बहुत बड़ा उलटफेर हुआ, जिसमें बंगाल वॉरियर्स ने टेबल्स टॉपर जयपुर पिंक पैन्थर्स को 32-25 से हराया। उस मुक़ाबले में सभी के चहेते जैंग कुन ली ने 13 पॉइंट्स हासिल किए और बोनस स्पेशलिस्ट अजय कुमार ने 11 पॉइंट्स हासिल किए और कोलकाता लेग के पहले मैच के स्टार बने। दिन के दूसरे मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट पटना पाइरेट्स और यू मुंबा आमने सामने थी और उस मुक़ाबले को पटना ने 34-24 से जीता। पटना के लिए कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने डिफेंस में 7 पॉइंट्स हासिल किए, तो रेड में राजेश मोंडल ने दूसरे हाफ में 8 पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। जयपुर पिंक पैन्थर्स ने कोलकता लेग के दूसरे दिन पुनेरी पलटन को हराया, यह पुणे की इस सीजन में चौथी हार थी। अजय ठाकुर और दीपक निवास हुड्डा ने 9 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वो काम नहीं आए और जयपुर इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल्स में टॉप पर आ गए। हालांकि जयपुर ज्यादा समय के लिए टॉप पर नहीं रह पाई और उनके अगले मैच में पटना पाइरेट्स ने उन्हें 33-27 से हरा दिया। दूसरे हाफ में परदीप नरवाल और फजेल अत्रचली ने जबर्दस्त हमला किया और पटना को इस सीजन की 8वीं जीत दिलाई। कोलकाता लेग के तीसरे दिन बंगाल वॉरियर्स और बंगाल टाइगर्स में एक कड़ा मैच देखने को मिला। हाफ टाइम तक हैदराबाद की टीम 7 पॉइंट्स की लीड पर थी, लेकिन जैंग कुन ली, जिन्होंने उस मैच में 13 पॉइंट्स हासिल किए उन्होंने दूसरे हाफ में बंगाल की टीम की वापसी कराई। हालांकि अंत में राहुल चौधरी ने अंतिम रेड में पॉइंट हासिल कर इस रोमांचक मुक़ाबले को 34-34 पॉइंट्स के साथ बंगाल को ड्रॉ पर रोका। कोलकाता लेग के चौथे दिन, तेलुगू टाइटन्स ने दबंग दिल्ली को शिकस्त दी। राहुल चौधरी ने अपनी रेडिंग की क्लास दिखाई और मैच में 16 पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें से 14 पॉइंट रेड में आए। राहुल के अलावा जसमेर सिंह गुलिया ने भी हाई 5 हासिल किया और यह बात सुनिश्चित की दिल्ली का कोई भी रेडर नहीं चल पाए। दिन के आखिरी मैच में बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच एक बेहद ही करीबी मुक़ाबला देखने को मिला। बुल्स ने बंगाल को 27-25 से हराया। घरेलू टीम हाफ टाइम तक 7 पॉइंट्स की लीड के साथ आगे थी, दूसरे हाफ में बुल्स ने शानदार वापसी की। रोहित कुमार ने 8 पॉइंट्स हासिल किए, तो आशीष कुमार ने ऑल राउंड खेल दिखाया और बेंगलुरु बुल्स को एक जीत दिलाई। कोलकाता लेग के बाद अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा हैं और पटना पाइरेट्स पहले स्थान पर काबिज़ है, तो तेलुगू टाइटन्स दूसरे, जयपुर पिंक पैन्थर्स स्कोर डिफरेंस के कारण तीसरे स्थान पर हैं और पुनेरी पलटन चौथे स्थान पर काबिज है। यू मुंबा जोकि अब टूर्नामेंट के अगले चरण को होस्ट करेगी, वो इस समय 5वे नंबर पर है और वो छठे स्थान पर काबिज बुल्स से सिर्फ 1 पॉइंट आगे है। दबंग दिल्ली इस समय सबसे नीचे है और उनसे ऊपर बंगाल वॉरियर्स है।