PKL 10 (Pro Kabaddi League) के पटना लेग का आयोजन 26 से 31 जनवरी तक हुआ और इसमें भी कुल 11 मैच खेले गये। पटना लेग के बाद भी जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 17 मैचों में 12 जीत के साथ पहले स्थान पर कायम है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं घरेलू टीम पटना पाइरेट्स अंक तालिका में जबरदस्त छलांग लगाते हुए आठवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
PKL 10 के नौवें हफ्ते में काफी डिफेंडर ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, लेकिन होम टीम पटना पाइरेट्स के डिफेंडरों ने टॉप 3 में बाकी किसी भी टीम के खिलाड़ी को नहीं आने दिया। पटना पाइरेट्स के तीन डिफेंडर ने 13 या उससे ज्यादा टैकल पॉइंट लेकर टॉप 3 में अपनी जगह पक्की की।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 10 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:
# अंकित (पटना पाइरेट्स) - 19 टैकल पॉइंट
PKL 10 के पटना लेग में उनके प्रमुख डिफेंडर और लेफ्ट कॉर्नर अंकित ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 मैचों में सबसे ज्यादा 19 टैकल पॉइंट लिए, जिसमें 2 हाई 5 शामिल थे। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम की 44-28 की एकतरफा जीत में 3 टैकल पॉइंट लेने के बाद अंकित ने पुनेरी पलटन के खिलाफ 32-32 से टाई हुए मैच में सिर्फ 2 टैकल पॉइंट लिए।
हालाँकि अगले 2 मैचों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से चौंका दिया और गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम किन 32-20 की जीत में उन्होंने 6 टैकल पॉइंट लिए। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ पटना का मैच 29-29 से टाई रहा, लेकिन 8 टैकल पॉइंट लेकर अंकित उस मैच के बेस्ट डिफेंडर रहे।
# मयूर कदम (पटना पाइरेट्स) - 13 टैकल पॉइंट
PKL 10 के पटना लेग से पहले नियमित कप्तान और अनुभवी डिफेंडर नीरज के चोटिल होने के बाद राईट कवर मयूर कदम ने उनकी जगह ली और 4 मैचों में 2 हाई 5 की मदद से 13 टैकल पॉइंट लेकर सबको प्रभावित किया। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम की एकतरफा जीत में 6 टैकल पॉइंट लेने के बाद मयूर ने पुनेरी पलटन के खिलाफ टाई मैच में भी 5 टैकल पॉइंट लिए।
हालाँकि अगले 2 मैचों में मयूर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम की जीत में सिर्फ 2 टैकल पॉइंट लेने के बाद बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ टाई मैच में वह अपना खाता नहीं खोल सके।
# कृष्ण ढुल (पटना पाइरेट्स) - 13 टैकल पॉइंट
पटना लेग में पटना पाइरेट्स के राईट कॉर्नर और प्रमुख डिफेंडर कृष्ण ढुल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 4 मैचों में 2 हाई 5 की मदद से उन्होंने भी 13 टैकल पॉइंट लिए। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम की जीत में 5 टैकल पॉइंट लेने के बाद कृष्ण ने पुनेरी पलटन के खिलाफ टाई मैच में 3 टैकल पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम की जीत में फिर से कृष्ण ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 5 टैकल पॉइंट लिए, लेकिन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ टाई मैच में वह अपना खाता नहीं खोल सके।