PKL 2023 (Pro Kabaddi 2023) की शुरुआत 2 दिसम्बर से अहमदाबाद में हुई और घरेलू टीम गुजरात जायंट्स ने 4 मैचों में 3 जीत के साथ बढ़िया शुरुआत की है। गुजरात की तरफ से रेडिंग और डिफेन्स में अभी तक अच्छा प्रदर्शन हुआ है और इसी वजह से उनकी टीम फ़िलहाल टॉप पर है।
PKL 2023 के पहले हफ्ते अगर डिफेन्स की बात करें, तो 4 खिलाड़ियों ने 7 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये और उसमें से टॉप 3 के बारे में हम बात करेंगे।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 2023 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:
# सोमबीर (गुजरात जायंट्स) - 13 टैकल पॉइंट
PKL 2023 के पहले 4 मैच में गुजरात जायंट्स की तरफ से सोमबीर ने डिफेन्स में बढ़िया प्रदर्शन किया है और 2 हाई 5 के साथ उन्होंने 13 टैकल पॉइंट हासिल किये हैं। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टीम की जीत में सोमबीर ने सिर्फ 2 टैकल पॉइंट लिए थे, लेकिन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ टीम की जीत में उन्होंने हाई 5 लगाया और 5 टैकल पॉइंट लिए।
यू मुंबा के खिलाफ टीम की रोमांचक जीत में सोमबीर ने सिर्फ 1 टैकल पॉइंट लिया, लेकिन पटना पाइरेट्स के खिलाफ फिर से हाई 5 लगाते हुए उन्होंने 5 टैकल पॉइंट लिए। हालाँकि इस मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था।
# सुमित (यूपी योद्धाज) - 10 टैकल पॉइंट
यूपी योद्धाज के प्रमुख डिफेंडर सुमित ने PKL 10 में बढ़िया शुरुआत की है और 2 मैच में एक हाई 5 के साथ उनके नाम 10 टैकल पॉइंट हैं। यू मुंबा के खिलाफ टीम की 34-31 की हार में सुमित ने सिर्फ 2 टैकल पॉइंट लिए थे, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की 57-27 की धमाकेदार जीत में सुमित ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया और उन्होंने 8 टैकल पॉइंट लेकर जबरदस्त डिफेंस का परिचय दिया।
# अंकित (पटना पाइरेट्स) - 9 टैकल पॉइंट
PKL 2023 में पटना पाइरेट्स के नए डिफेंडर अंकित ने शुरूआती 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और एक हाई 5 के साथ 9 टैकल पॉइंट लेकर दोनों मैचों में टीम की जीत में अहम योगदान दिया। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टीम की 50-28 की एकतरफा जीत में अंकित ने 5 टैकल पॉइंट लिए, वहीं गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम की 33-30 की करीबी जीत में उन्होंने 4 टैकल पॉइंट लेकर सभी को प्रभावित किया।