3 खिलाड़ी जिन्होंने PKL 10 में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये

PKL 10 के दूसरे हफ्ते भी काफी खिलाड़ियों ने डिफेन्स में बढ़िया प्रदर्शन किया
PKL 10 के दूसरे हफ्ते भी काफी खिलाड़ियों ने डिफेन्स में बढ़िया प्रदर्शन किया

PKL 10 (Pro Kabaddi 2023) के बेंगलुरु लेग का आयोजन 8 से 13 दिसम्बर तक हुआ और इसमें भी कुल 11 मैच खेले गये। बंगाल वॉरियर्स की टीम ने अभी तक 4 मैचों में 3 जीत हासिल की है और फ़िलहाल पहले स्थान पर हैं, जिसमें उनके डिफेन्स का काफी बड़ा योगदान रहा है। अहमदाबाद लेग में टॉप पर रहने वाली गुजरात जायन्ट्स की टीम फ़िलहाल दूसरे स्थान पर है।

PKL 10 के दूसरे हफ्ते में काफी खिलाड़ियों ने डिफेन्स में प्रभावित किया और 3 खिलाड़ियों ने 10 या उससे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये। उन्हीं टॉप तीन खिलाड़ियों के बारे में हम बात करेंगे।

आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 10 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:

# शुभम शिंदे (बंगाल वॉरियर्स) - 14 टैकल पॉइंट

PKL 10 के बेंगलुरु लेग में बंगाल वॉरियर्स ने 2 मैचों में 2 जीत दर्ज की और इसमें उनके प्रमुख डिफेंडर शुभम शिंदे का योगदान काफी अहम रहा। शुभम शिंदे ने 2 मैचों में एक हाई 5 के साथ 14 टैकल पॉइंट हासिल किये। तमिल थलाइवाज के खिलाफ टीम की 48-38 की जीत में शुभम ने सभी को चौंकाते हुए 11 टैकल पॉइंट हासिल किये। इसके बाद पटना पाइरेट्स के खिलाफ टीम की 60-42 की धमाकेदार जीत में उन्होंने 3 टैकल पॉइंट हासिल किये।

# सौरभ नंदल (बेंगलुरु बुल्स) - 14 टैकल पॉइंट

बेंगलुरु लेग में बेंगलुरु बुल्स के कप्तान और मुख्य डिफेंडर सौरभ नंदल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 4 मैचों में 1 हाई 5 के साथ उन्होंने 14 टैकल पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ टीम की 38-31 की हार में सिर्फ 2 टैकल पॉइंट लेने के बाद सौरभ ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की 38-32 की हार में 3 टैकल पॉइंट लिए।

इसके बाद यूपी योद्धाज के खिलाफ टीम की 38-36 की रोमांचक जीत में सौरभ ने 4 टैकल पॉइंट लिए और फिर जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ टीम की 32-30 की एक और रोमांचक जीत में सौरभ ने हाई 5 पूरा करते हुए 5 टैकल पॉइंट लिए।

# साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज) - 10 टैकल पॉइंट

तमिल थलाइवाज के लेफ्ट कॉर्नर साहिल गुलिया ने बेंगलुरु लेग के 2 मैचों में काफी प्रभावित किया और एक हाई 5 के साथ कुल मिलाकर 10 टैकल पॉइंट लिए। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम की 48-38 की हार में 3 टैकल पॉइंट लेने के बाद साहिल ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टीम की 38-36 की करीबी जीत में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 7 टैकल पॉइंट लेकर सबको चौंकाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now