PKL 10: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन (PKL 10) को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। हाल ही में मशाल स्पोर्ट्स ने ऐलान किया कि 8 और 9 सितंबर को मुंबई को 10वें सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस बार का ऑक्शन काफी ज्यादा खास और यादगार होने वाला है।
एक तरफ 500 से ऊपर खिलाड़ियों ऑक्शन पूल का हिस्सा होने वाले हैं और साथ ही सभी टीमों के पर्स को भी 5 करोड़ कर दिया गया है। इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर खुलकर बोली लगा सकती हैं।
हालांकि ऑक्शन में कौन से खिलाड़ी जाएंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीमें किन प्लेयर्स को रिटेन करते हुए अपने साथ जोड़ती हैं। PKL के 9वें सीजन में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा और कुछ महंगे प्लेयर्स ऐसे भी थे जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।
आपको बता दें कि काफी टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है और देखना दिलचल्प होगा कि वो क्या फैसला लेते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें उनकी टीमों द्वारा बिल्कुल भी रिलीज नहीं किया जाना चाहिए।
#) UP Yoddhas को PKL 10 के लिए Pardeep Narwal को नहीं करना चाहिए रिलीज
परदीप नरवाल को PKL के आठवें सीजन में यूपी योद्धाज ने एक करोड़ 65 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ वो इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन यूपी ने 9वें सीजन से पहले डुबकी किंग को रिलीज कर दिया था। हालांकि ऑक्शन में FBM (फाइनल बिड मैच) का इस्तेमाल करते हुए 90 लाख में परदीप नरवाल को खरीदा था।
PKL के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल ने भी यूपी को निराश नहीं किया और 22 मैचों में 220 रेड पॉइंट्स हासिल किए। यूपी को प्ले-ऑफ में पहुंचाने में परदीप का योगदान काफी अहम रहा था। इसी वजह से यूपी योद्धाज को आगामी सीजन के लिए उन्हें बिल्कुल भी रिलीज करने की गलती नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही परदीप ने 9वें सीजन में टीम की कप्तानी भी की थी और अगर उन्हें रिलीज कर दिया जाता है तो यह खराब फैसला साबित हो सकता है।
#) PKL 8 की चैंपियन टीम Dabang Delhi KC को नवीन कुमार को करना चाहिए रिटेन
नवीन कुमार उन चुनिंदा रेडर्स में शामिल हैं, जोकि पिछले कई सीजन से निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। नवीन के लीग में 85 मैचों के बाद 934 रेड पॉइंट्स हैं और वो सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। निश्चित ही जिस तरह का प्रदर्शन नवीन एक्सप्रेस करते हैं वो आगामी सीजन में 1000 का आंकड़ा पार कर ही लेंगे।
दबंग दिल्ली के सबसे प्रमुख खिलाड़ी नवीन ही हैं और उनकी वजह से ही टीम ने 8वें सीजन में पहली बार खिताबी जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 9वें सीजन में टीम ने उनकी कप्तानी में प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था। इसी वजह से उनके प्रदर्शन और दिल्ली के लिए उनके योगदान को देखते हुए उन्हें हर हाल में रिटेन किया जाना चाहिए और रिलीज करना पूर्व चैंपियन की बड़ी गलती साबित हो सकती है।
#) PKL 10 में भी बेंगलुरु बुल्स को भरत को करना चाहिए रिटेन
भरत ने अपना डेब्यू PKL के 8वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए किया था और एक सपोर्टिंग रेडर की भूमिका अच्छे से निभाई थी। इसके बाद 9वें सीजन में भी वो बुल्स के लिए खेले और वो टीम के सबसे प्रमुख रेडर की भूमिका में दिखाई दिए। उन्होंने 23 मैचों में 279 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे और वो लीग के दूसरे सबसे सफल रेडर साबित हुए थे।
बेंगलुरु बुल्स को एक बार फिर भरत पर विश्वास दिखाना चाहिए और आगामी सीजन के लिए रिटेन करना चाहिए। निश्चित ही भरत के ऊपर भी अच्छा करने का दबाव होगा, लेकिन वो पिछले दो सीजन के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे। भरत टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं और उन्हें रिलीज करना बड़ी गलती साबित हो सकती है।