PKL 10: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) में बंगाल वॉरियर्स की कप्तानी एक बार फिर मनिंदर सिंह कर रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी को बंगाल ने ऑक्शन में 2.12 करोड़ रुपये में खरीदा था और ऑक्शन में उनके इर्द-गिर्द ही टीम को बनाया। 10वें सीजन में टीम ने शानदार शुरुआत भी की, लेकिन पिछले कुछ मैच टीम के उम्मीद के मुताबिक नहीं गए हैं।
बंगाल वॉरियर्स ने पहले 4 में से तीन मैच जीते थे और एक मुकाबला टाई खेला था। इसके बाद अगले 5 मुकाबलों में टीम को एक भी जीत नहीं मिली है, जिसमें टीम 4 मैच हारी और एक मुकाबला टाई के जरिए समाप्त हुआ। हालांकि, PKL 10 में बंगाल वॉरियर्स की लगातार हार से कप्तान ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उन्होंने आने वाले मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन का दावा किया है।
मनिंदर सिंह ने बतौर रेडर PKL 10 में 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके 89 रेड पॉइंट्स हैं। वो 5 सुपर 10 लगा चुके हैं और प्रति मैच वो 9.89 रेड पॉइंट्स हासिल कर रहे हैं। बंगाल के कप्तान ने Sportskeeda को हाल ही में इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने खुद की फॉर्म, टीम के प्रदर्शन, इंजरी और भी कई मुद्दों के बारे में बात की। आइए नज़र डालते हैं माइटी मनिंदर ने क्या-क्या कहा।
#) PKL 10 में अपने अभी तक के प्रदर्शन को आप किस तरह देखते हैं?
-मैंने जितना अभ्यास किया है उस हिसाब से प्रदर्शन करने में अभी कामयाब नहीं हुआ हूं। टीम के प्रदर्शन में भी थोड़ी गिरावट आई है। इसके साथ ही मैं थोड़ी कम रेड कर रहा हूं, नितिन और श्रीकांत को भी ज्यादा से ज्यादा रेड करने का मौका दिया जा रहा है। आने वाले मैचों में जरूर इसमें बदलाव हो सकता है। कोच की प्लानिंग होती है और उन्हें मौका देने के लिए ऐसा किया गया था। अभी टूर्नामेंट में काफी मैच होने वाले हैं और हम सभी को मौका दे रहे हैं। आने वाले मैचों में मैं ज्यादा से ज्यादा रेड करूंगा।
#) नितिन कुमार से आपको काफी सपोर्ट मिल रहा है, इससे आपके ऊपर दबाव कितना कम हुआ और उनके प्रदर्शन को किस तरह देखते हैं?
-मेरे ऊपर दबाव बिल्कुल नहीं है। मैंने पहले भी कभी दबाव महसूस नहीं किया और अभी भी ऐसा कुछ नहीं है। मैं 4-5 सीजन से बंगाल के लिए खेल रहा हूं। नितिन के आने से मदद काफी मिली है और अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। मैं जब बाहर होता हूं तो वो मुझे रिवाइव कराते हैं। नितिन ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्हें मौका मिल रहा है और वो अच्छा कर रहे हैं, तभी तो उनकी इतनी बात हो रही है। मेरी कोशिश उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका देने की है।
#) PKL 10 में बंगाल वॉरियर्स की टीम को लगातार हार मिल रही है, क्या आप इससे चितिंत हैं और डिफेंस में आपको कहां कमी दिखाई दे रही है?
-ऐसा नहीं है कि हमारे पास मोमेंटम नहीं है। हम मैच हारे जरूर हैं, लेकिन वो काफी करीबी थे। यू मुंबा और दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ भी हमारा मैच करीब गया था। मैं गलत समय पर आउट हो गया और इसका नुकसान हमें हुआ। अभी हमारी टीम फिट है और आने वाले मैचों में हम जरूर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। चुनौती हमारे लिए बड़ी है, क्योंकि डिफेंस में अनुभव की कमी है। Pro Kabaddi League बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और खिलाड़ी दबाव में आ जाते हैं। हम कोशिश करते हैं कि उनके ऊपर बिल्कुल भी दबाव ना आए। अब सभी ने 4-5 मैच खेल लिए हैं और वो काफी खुल गए हैं।
#) PKL में आपने 1300 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं, आगे के लिए आपका क्या लक्ष्य है?
-मैं रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता हूं। मुझे नहीं पता होता कि मेरे कितने पॉइंट्स हो गए हैं। मैंने उस दिन टीवी पर ही देखा था कि मेरे Pro Kabaddi में 1300 रेड पॉइंट्स पूरे हो चुके हैं। मेरे दिमाग में सिर्फ सीजन का रहता है कि वो अच्छा जाना चाहिए और टीम का प्रदर्शन अच्छा रहना चाहिए। मेरा कोई निजी लक्ष्य नहीं है कि सीजन में इतना पॉइंट्स हासिल करने हैं। मैं मैच दर मैच चलता हूं। मैं सुपर 10 करूं या ना करूं इससे फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ टीम जीतनी चाहिए उसमें ही खुशी मिलती है।
#) PKL 10 ऑक्शन में बंगाल वॉरियर्स ने आपको 2.12 करोड़ रुपये में खरीदा था, उस समय कैसा फील हुआ था?
-मुझे काफी अच्छा लगा था, क्योंकि मैं पहले कभी भी ऑक्शन का हिस्सा नहीं बना था। मेरे दोस्तों ने कहा था कि मुझे ऑक्शन में जाना चाहिए और जब बंगाल वॉरियर्स ने वापस खरीदा तो काफी खुशी हुई। मेरे दिमाग में प्राइस था ही नहीं कि मुझे कितना मिलेगा। मेरा पूरा ध्यान अभ्यास पर था, क्योंकि वेट (वजन) को देखते हुए मुझे दिन में दो बार प्रैक्टिस करनी ही होती है। मैं कहीं भी और कितने में भी खरीदा जाऊं, पर मेरी कोशिश हमेशा ही पूरी जी जान लगाने की होती है।
#) पिछले सीजन की तुलना में PKL 10 में आपने क्या अलग किया है?
-पिछले सीजन थोड़ा स्पीड धीमी हो गई थी। मैंने इस बार इसके ऊपर काफी ज्यादा काम किया और साथ ही ट्रेनर का भी इसमें अहम योगदान है। पहले सिर्फ Pro Kabaddi League में ही हमें ट्रेनर मिलता था, लेकिन अब मैंने अपना पर्सनल ट्रेनर रखा है जो हमेशा मेरे साथ रहते हैं। उन्होंने मेरी स्पीड पर काम किया और इसका असर मैचों में भी देखने को मिल रहा है। अभी फिटनेस अच्छी है और इसी वजह से प्रदर्शन अच्छा हो रहा है।
#) इस साल आप भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक गए थे, क्या अभी भी टीम में जगह बनाने की कोशिश में हैं?
-मैं इतना लंबा नहीं सोचता हूं। अभी एशियन गेम्स में 3 से 4 साल हैं और तब क्या होगा अभी नहीं कहा जा सकता। अभी मेरा ध्यान सिर्फ PKL 10 पर ही है।