PKL 10: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 19वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धाज को 38-36 से हराया। यह बुल्स की 5 मैचों के बाद PKL 10 में पहली जीत है और यूपी योद्धाज की 4 मैचों के बाद दूसरी हार है। अंक तालिका में यूपी की टीम तीसरे और बेंगलुरु बुल्स आठवें स्थान पर हैं।
PKL 10 के इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के लिए विकास कंडोला ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सौरभ नंदल ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में परदीप नरवाल ने 13 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में गुरदीप ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी ने 21 से 30वें मिनट तक परदीप नरवाल का इस्तेमाल ही नहीं किया और यह गलती उन्हें बहुत भारी पड़ी।
UP Yoddhas को PKL 10 में मिली दूसरी हार
बेंगलुरु बुल्स ने पहले हाफ के बाद 21-15 की बढ़त बनाई। यूपी योद्धाज ने मैच की शानदार शुरुआत की और परदीप नरवाल ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया। इसी वजह से यूपी की टीम काफी जल्दी बुल्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गई थी। हालांकि, विकास कंडोला ने पहले सुपर रेड लगाते हुए तीन पॉइंट्स हासिल किए और फिर डिफेंस में उन्होंने परदीप नरवाल को सुपर टैकल किया। यहां से यूपी की टीम बिखर गई और 11वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी को ऑल-आउट कर दिया। बुल्स ने इसके बाद यूपी के रेडर्स और डिफेंडर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया और शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा।
दूसरे हाफ की शुरुआत में परदीप नरवाल ने एक बोनस हासिल किया, लेकिन फिर टीम ने उन्हें सब्सीट्यूट कर दिया। इसके बाद यूपी ने एक सुपर टैकल किया और रेडिंग में विजय ने टीम की वापसी कराने की कोशिश की। हालांकि, बेंगलुरु बुल्स ने ना सिर्फ अपनी लीड को बरकरार रखा, बल्कि यूपी को दूसरी बार ऑल-आउट भी किया। विकास कंडोला ने अपना सुपर 10 भी पूरा कर लिया। भरत ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए अपनी टीम की लीड को 10 के पार पहुंचाया और मैच में स्थिति काफी मजबूत की।
परदीप नरवाल ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए टीम की वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन टीम के डिफेंस ने निराश किया। परदीप नरवाल ने अपना सुपर 10 पूरा किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आखिरी मिनट में बेंगलुरु बुल्स ऑल-आउट हो गई, लेकिन इसके बावजूद उनके पास 2 पॉइंट्स की लीड थी। परदीप की कोशिश काम नहीं आई और यूपी इस मैच को हार गई। बेंगलुरु ने आखिरकार जीत हासिल की।
परदीप नरवाल ने इतिहास ने रच दिया है और उन्होंने PKL 10 के इस मैच के जरिए लीग में अपने 1600 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके आसपास भी रेड पॉइंट्स के मामले में कोई दूसरा रेडर नहीं है।