PKL 10: गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) के 76वें मैच में दबंग दिल्ली केसी को 31-26 से हराया। यह गुजरात की इस सीजन की 8वीं जीत है और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। दबंग दिल्ली केसी की यह 7 मैचों के बाद पहली हार है और वो तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
गुजरात जायंट्स के लिए PKL 10 के इस मैच में रेडिंग में सोनू जागलान ने सबसे ज्यादा 6 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में दीपक ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स लिए। दबंग दिल्ली केसी के लिए कप्तान आशु मलिक ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में आशीष और योगेश ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए।
PKL 10 में Gujarat Giants ने Dabang Delhi की स्ट्रीक को तोड़ा
पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने 19-12 से बढ़त बनाई। दबंग दिल्ली केसी ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और उन्होंने काफी जल्दी दबाव जायंट्स के ऊपर डाल दिया था। गुजरात के जब सिर्फ तीन खिलाड़ी एक्टिव रह गए थे, तभी उन्होंने पहले मीतू शर्मा को सुपर टैकल किया। यहां से वो पलटवार करने में कामयाब हुए और 8वें मिनट में उन्होंने दबंग दिल्ली केसी को ऑल-आउट भी किया। दिल्ली के दो खिलाड़ी सेल्फ-आउट हुए, जोकि उनके खिलाफ गया। यहां से दिल्ली ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन गुजरात ने शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा।
दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली केसी ने पलटवार किया और एक बार फिर गुजरात जायंट्स के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। हालांकि, गुजरात के लिए पहले जितेंद्र और फिर दीपक ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाया। इसी वजह से वो अपनी लीड में बरकरार रखने में कामयाब हुए। आशु मलिक ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए दिल्ली को मैच में बनाए रखने का प्रयास किया। इसी के साथ मैच के आखिरी मिनट में भी दिल्ली के पास गुजरात को ऑल-आउट करके जीत दर्ज करने का मौका था।
मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श ने अपनी रेड में दिल्ली के दोनों कॉर्नर को आउट करते हुए गुजरात की जीत पक्की कर दी थी। अंत में जायंट्स ने 5 पॉइंट्स के अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया और दबंग दिल्ली केसी को PKL 10 के इस मैच से सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा। दबंग दिल्ली केसी द्वारा गुजरात जायंट्स को लोना नहीं देना उनकी हार का मुख्य कारण रहा।