PKL 10: गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी (PKL 10) के 37वें मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए अपनी लगातार हार का सिलसिला तोड़ा। गुजरात ने यूपी योद्धाज को 38-30 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है और यूपी अभी भी आठवें स्थान पर बनी हुई है।
गुजरात जायंट्स के लिए PKL 10 के इस मुकाबले में राकेश संगरोया ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में कप्तान फज़ल अत्राचली ने हाई 5 लगाया और 6 टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में सुरेंदर गिल ने 13 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में नितेश कुमार ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए।
PKL 10 के 37वें मैच में भी फ्लॉप हुए Pardeep Narwal
यूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल ने एक बार फिर निराश किया और पूरे मैच में सिर्फ वो दो पॉइंट्स हासिल कर पाए थे। यहां तक कि परदीप को मैच के 32वें मिनट में सब्स्टीट्यूट भी कर दिया गया और इसके बाद मैच का हिस्सा ही नहीं बनाया गया।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धाज ने 19-14 से बढ़त बनाई। परदीप नरवाल ने अपनी पहली ही रेड में गुजरात जायंट्स के दो डिफेंडर्स को आउट किया और इसके बाद सुरेंदर गिल ने सुपर रेड लगाते हुए जायंट्स के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। इसी वजह से यूपी की टीम काफी जल्दी गुजरात को लोना देने के करीब आ गई और आखिरकार यूपी को इसमें कामयाबी भी मिली। यहां से गुजरात जायंट्स ने वापसी की और पहला हाफ समाप्त होते-होते यूपी को ज्यादा आगे नहीं निकलने नहीं दिया। इसके साथ ही उन्होंने परदीप नरवाल को भी खुलकर नहीं खेलने दिया।
दूसरे हाफ की शुरुआत गुजरात जायंट्स ने शानदार तरीके से की और यूपी योद्धाज को कोई मौका नहीं दिया। इसी वजह से काफी जल्दी जायंट्स के पास यूपी को ऑल-आउट करने का मौका था। नितेश कुमार ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से जरूर खतरा टाला और अपना हाई 5 भी पूरा किया। सुरेंदर गिल ने भी अपना सुपर 10 दूसरे हाफ में पूरा कर लिया था। जायंट्स की टीम ने ज्यादा समय नहीं लिया और जल्द ही योद्धाज को पहली बार लोना दिया। इसके बाद गुजरात ने यूपी को मैच में चलने नहीं दिया।
इसके पीछे की मुख्य वजह राकेश की रेडिंग और डिफेंस में कप्तान फज़ल अत्राचली थे। राकेश ने जहां यूपी के डिफेंस को डॉमिनेट करते हुए सुपर 10 लगाया और फज़ल ने हाई 5 लगाते हुए यूपी के रेडर्स को चलने नहीं दिया। इसी वजह से एक बार फिर जायंट्स ने यूपी को दूसरी बार लोना दे दिया। यहां से गुजरात जायंट्स की जीत सुनिश्चित हो गई। हालांकि, यूपी ने हार के अंतर को 7 तक लाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अंत में गुजरात जायंट्स ने यूपी को करारी शिकस्त देते हुए अहम जीत दर्ज की। यूपी की टीम ने जहां PKL 10 के इस मैच में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अंत में उन्हें मैच से एक अंक भी नहीं मिला।