Pro Kabaddi 2023 के लिए Haryana Steelers ने ऐतिहासिक ऐलान करते हुए चौंकाया, दो खिलाड़ियों को बनाया कप्तान

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 में दो खिलाड़ी करेंगे Haryana Steelers की कप्तानी (Photo: PKL)

Pro Kabaddi 2023: हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के लिए ऐतिहासिक ऐलान किया है। उन्होंने PKL के 10वें सीजन के लिए एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ियों को टीम का कप्तान बनाया है। जयदीप (Jaideep) और मोहित नंदल (Mohit Nandal) टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने कप्तान का ऐलान करते हुए कहा,

"Pro Kabaddi League में पहली बार होने वाला है कि दो खिलाड़ी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वो हमारी टीम की रीड़ की हड्डी भी हैं और पूरी टीम उनके चारों तरफ घूमेगी तो हम अच्छा कर पाएंगे। मैं चाहता हूं कि दोनों कप्तान टीम को अच्छे से चलाए और अच्छा प्रदर्शन करें। मोहित और जयदीप दोनों हमारे नए कप्तान हैं।"

आपको बता दें कि मोहित नंदल और जयदीप दहिया ने 8वें सीजन में अपना PKL डेब्यू किया था। दोनों ही अभी तक हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेले हैं और उन्हें अब Pro Kabaddi 2023 के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है। यह पहला मौका होगा जब यह दोनों खिलाड़ी PKL में हरियाणा की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। देखना होगा कि आगामी सीजन में कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।

Pro Kabaddi 2023 में Haryana Steelers की टीम में हैं कौन-कौन से खिलाड़ी?

Haryana Steelers की टीम में एक तरफ रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई, के प्रपंजन, विनय, चंद्रन रंजीत, जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा डिफेंस में जयदीप दहिया, मोहित नंदल, मोनू हुड्डा, राहुल सेतपाल जैसे डिफेंडर्स उनके पास हैं। टीम के पास हसन बलबूल और घनश्याम मगर के रूप में दो विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं।

Pro Kabaddi 2023 में Haryana Steelers की टीम अपना पहला मैच 6 दिसंबर 2023 को यूपी योद्धाज के खिलाफ खेलने वाली है। वो अपना होम लेग सबसे आखिरी में खेलने वाले हैं। पंचकुला में टीम 16 से 21 फरवरी तक एक्शन में दिखाई देगी।

हरियाणा के लिए यह सीजन काफी ज्यादा अहम होने वाला है, क्योंकि पिछले दो सीजन से टीम ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। आखिरी बार वो सीजन 7 में प्ले-ऑफ में पहुंचे थे। उन्हें अभी भी पहली खिताबी जीत का इंतजार है। देखना होगा कि कोच मनप्रीत सिंह और कप्तान जयदीप-मोहित की जोड़ी टीम को कहां तक लेकर जाती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now