PKL 10 (Pro Kabaddi League) में पिछले सीजन की तरह ही एक बार फिर तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। उन्होंने ऑक्शन में जब पवन सेहरावत को 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा था, तो उम्मीद की गई थी कि वो इस सीजन बेहतर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हालॉंकि, टीम ने निराश ही किया और वो सबसे निचले स्थान पर ही रहे हैं।
यह Pro Kabaddi League का लगातार तीसरा सीजन है जब तेलुगु टाइटंस सबसे निचले स्थान पर रहे हैं। टाइटंस के अलावा तमिल थलाइवाज ही एक और टीम ऐसी है जो तीन बार सबसे आखिरी स्थान पर रही है। दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन 2-2 बार, बंगाल वॉरियर्स एवं हरियाणा स्टीलर्स एक-एक बार निचले स्थान पर रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हर सीजन पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों के बारे में बताने वाले हैं।
PKL के हर सीजन में कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही हैं?
1) PKL, पहला सीजन - पुनेरी पलटन (14 मैचों में दो जीत के साथ 17 अंक)
2) PKL, दूसरा सीजन - पुनेरी पलटन (14 मैचों में दो जीत के साथ 21 अंक)
3) PKL, तीसरा सीजन - दबंग दिल्ली केसी (14 मैचों में एक जीत के साथ 11 अंक)
4) PKL, चौथा सीजन - बंगाल वॉरियर्स (14 मैचों में 3 जीत के साथ 26 अंक)
5) PKL, 5वां सीजन - ग्रुप ए, दबंग दिल्ली केसी (22 मैचों में 5 जीत के साथ 38 अंक) और ग्रुप बी, तमिल थलाइवाज (22 मैचों में 6 जीत के साथ 46 अंक)
6) PKL, छठा सीजन - ग्रुप ए, हरियाणा स्टीलर्स (22 मैचों में 6 जीत के साथ 42 अंक) और ग्रुप बी, तमिल थलाइवाज (22 मैचों में 5 जीत के साथ 42 अंक)
7) PKL, सातवां सीजन - तमिल थलाइवाज (22 मैचों में 4 जीत के साथ 37 अंक)
8) PKL, 8वां सीजन - तेलुगु टाइटंस (22 मैचों में एक जीत के साथ 17 अंक)
9) PKL, 9वां सीजन - तेलुगु टाइटंस (22 मैचों में दो जीत के साथ 15 अंक)
10) PKL, 10वां सीजन - तेलुगु टाइटंस (22 मैचों में दो जीत के साथ 21 अंक)