PKL 10 (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन में पुनेरी पलटन ने पहले स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज का खत्म किया। यह पहला मौका है जब वो पॉइंटस टेबल में पहले स्थान पर रहे हैं और इसके अलावा उन्होंने प्रो कबड्डी इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
पुनेरी पलटन के अलावा Pro Kabaddi League में जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा, गुजरात जायंट्स और पटना पाइरेट्स दो-दो बार पहले स्थान पर रही हैं। बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली केसी एक-एक बार पहले स्थान पर रही हैं। इस आर्टिकल के जरिए से हम आपको हर सीजन पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीमों के बारे में बताने वाले हैं।
PKL के हर सीजन में कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान रही हैं?
#) PKL, पहला सीजन - जयपुर पिंक पैंथर्स (14 मैचों में 10 जीत के साथ 54 अंक)
#) PKL, दूसरा सीजन - यू मुंबा (14 मैचों में 2 जीत के साथ 60 अंक)
#) PKL, तीसरा सीजन - यू मुंबा (14 मैचों में 12 जीत के साथ 60 अंक)
#) PKL, चौथा सीजन - पटना पाइरेट्स (14 मैचों में 10 जीत के साथ 52 अंक)
#) PKL, 5वां सीजन - ग्रुप ए, गुजरात जायंट्स (22 मैचों में 15 जीत के साथ 87 अंक) और ग्रुप बी, बंगाल वॉरियर्स (22 मैचों में 11 जीत के साथ 77 अंक)
#) PKL, छठा सीजन - ग्रुप ए, गुजरात जायंट्स (22 मैचों में 17 जीत के साथ 93 अंक) और ग्रुप बी, बेंगलुरु बुल्स (22 मैचों में 13 जीत के साथ 78 अंक)
#) PKL, सातवां सीजन - दबंग दिल्ली केसी (22 मैचों में 15 जीत के साथ 85 अंक)
#) PKL, आठवां सीजन - पटना पाइरेट्स (22 मैचों में 16 जीत के साथ 86 अंक
#) PKL, 9वां सीजन - जयपुर पिंक पैंथर्स (22 मैचों में 15 जीत के साथ 82 अंक)
#) PKL, दसवां सीजन - पुनेरी पलटन (22 मैचों में 17 जीत के साथ 96 अंक)