PKL 10 (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीम मिल गई हैं। पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने इस सीजन फाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमों का प्रयास पहली बार Pro Kabaddi League का खिताब जीतने का होने वाला है।
हरियाणा पहली बार फाइनल में पहुंची है, तो पुनेरी पलटन लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है। इसके अलावा पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा 4, यू मुंबा, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 3-3, दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स ने दो और बंगाल वॉरियर्स ने एक बार फाइनल खेला है।
अभी तक जिन 9 टीमों ने Pro Kabaddi का फाइनल खेला है, उनमें से सिर्फ 7 टीमों ने ही टूर्नामेंट को जीता है। यूपी योद्धाज, तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस ऐसी तीन टीमें हैं जोकि एक बार भी फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हुई हैं। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Pro Kabaddi League के फाइनल खेलने वाली टीम और उनके नतीजों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League का फाइनल खेलने वाली टीमों की लिस्ट?
प्रो कबड्डी, पहला सीजन - जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुंबा, विजेता: जयपुर पिंक पैंथर्स
प्रो कबड्डी, दूसरा सीजन - यू मुंबा vs बेंगलुरु बुल्स, विजेता: यू मुंबा
प्रो कबड्डी, तीसरा सीजन - यू मुंबा vs पटना पाइरेट्स, विजेता: पटना पाइरेट्स
प्रो कबड्डी, चौथा सीजन - पटना पाइरेट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स, विजेता: पटना पाइरेट्स
प्रो कबड्डी, 5वां सीजन - गुजरात जायंट्स vs पटना पाइरेट्स, विजेता: पटना पाइरेट्स
प्रो कबड्डी, छठा सीजन - गुजरात जायंट्स vs बेंगलुरु बुल्स, विजेता: बेंगलुरु बुल्स
प्रो कबड्डी, सातवां सीजन - दबंग दिल्ली केसी vs बंगाल वॉरियर्स, विजेता: बंगाल वॉरियर्स
प्रो कबड्डी, आठवां सीजन - पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली केसी, विजेता: दबंग दिल्ली केसी
प्रो कबड्डी, 9वां सीजन - जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन, विजेता: जयपुर पिंक पैंथर्स