PKL 10: यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) को प्रो कबड्डी (PKL 10) में नोएडा लेग के आखिरी मुकाबले में पुनेरी पलटन के खिलाफ 40-31 से हार का सामना करना पड़ा। पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) अभी भी अंक तालिका में पहले स्थान पर बने हुए हैं और यूपी योद्धाज की टीम भी 10वें स्थान पर ही है।
पुनेरी पलटन के लिए PKL 10 के इस मैच में असलम इनामदार ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोहम्मदरेज़ा शादलू चियानेह ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धाज के लिए परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 6 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में नितेश कुमार (5) और सुमित सांगवान (6) ने हाई 5 लगाया।
PKL 10 में नोएडा लेग के आखिरी मैच में फ्लॉप हुए परदीप नरवाल
यूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल ने इस मैच में काफी ज्यादा निराश किया और वो सिर्फ 6 पॉइंट्स हासिल कर पाए। उन्होंने 16 रेड की और इस बीच वो 7 बार आउट हुए। यूपी के दो दिग्गज डिफेंडर नितेश और सुमित का जबरदस्त प्रदर्शन बेकार गया।
पुनेरी पलटन ने पहले हाफ के बाद 22-18 से बढ़त बनाई। पुनेरी पलटन ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और सबसे पहले परदीप नरवाल को टैकल किया। इसके बाद दबाव पूरी तरह से यूपी के ऊपर डाला। इसी वजह से काफी जल्दी यूपी योद्धाज की टीम ऑल-आउट हो गई। पुणे ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और यूपी को फिर से ऑल-आउट के करीब पहुंचाया। हालांकि, योद्धाज ने वापसी की और रेडिंग में परदीप नरवाल ने दो मल्टी रेड पॉइंट्स करते हुए आखिरकार पुणे को पहली बार ऑल-आउट किया। इसी वजह से पहले हाफ के बाद सिर्फ दोनों टीमों के बीच अंतर 4 पॉइंट्स का रह गया था।
दूसरे हाफ में मुकाबला काफी रोमांचक चला। एक तरफ यूपी योद्धाज के डिफेंडर्स का प्रदर्शन तो अच्छा रहा, लेकिन उनके रेडर्स ने काफी निराश किया। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के रेडर्स और डिफेंडर्स ने प्रभावित किया। यूपी ने सुपर टैकल करते हुए मैच में खुद को बनाए रखा, लेकिन पुणे ने आखिरी कुछ मिनट में योद्धाज को दूसरी बार लोना दिया और इसी के साथ उन्हें मैच से पूरी तरह दूर कर दिया। इस बीच आकाश शिंदे ने अंत में सुपर रेड लगाते हुए यूपी के तीन खिलाड़ियों को आउट करते हुए जीत के अंतर को 7 से ज्यादा कर दिया।
अंत में पुनेरी पलटन ने आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया और यूपी योद्धाज को PKL 10 के इस मैच से एक भी पॉइंट नहीं मिला। परदीप नरवाल दूसरे हाफ में बिल्कुल भी नहीं चले और उन्हें सिर्फ एक पॉइंट मिला। वो अगर चलते तो नतीजा कुछ और हो सकता था, लेकिन उनका फ्लॉप होना टीम के खिलाफ गया।