PKL 10: प्रो कबड्डी (PKL 10) के 70वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धाज को 42-37 से हराया। इस धमाकेदार जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में 33 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं और यूपी योद्धाज 22 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। परदीप नरवाल का धमाकेदार प्रदर्शन बेकार गया।
बंगाल वॉरियर्स के लिए PKL 10 के इस मैच में रेडिंग में कप्तान मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में वैभव गर्जे ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धाज के लिए कप्तान परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 16 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सुमित ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।
PKL 10 में Pardeep Narwal ने की रेड पॉइंट्स की बारिश, लेकिन डिफेंस ने डुबाई लुटिया
यूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल ने इस मैच में रेड पॉइंट्स की बारिश करते हुए 16 पॉइंट स्कोर किए। इसके अलावा उन्होंने PKL 10 में शतक पूरा करते हुए 100 रेड पॉइंट्स पूरे किए। हालांकि, डिफेंस टीम की हार का कारण बना। यूपी के डिफेंस ने बंगाल को मैच में 14 बोनस लेने दिए और पहले हाफ में सिर्फ एक टैकल पॉइंट लिया, जोकि उनके खिलाफ गया।
बंगाल वॉरियर्स ने पहले हाफ के बाद 21-14 से बढ़त बनाई। मुकाबले की शुरुआत बराबरी की रही थी। परदीप नरवाल ने दूसरे रेड में मल्टी पॉइंट्स के साथ खाता खोला, लेकिन जल्द ही वो दो बार आउट हुए और टीम का डिफेंस उन्हें रिवाइव कराने में कामयाब नहीं हुआ। इसी वजह से बंगाल ने दबदबा बनाया और मैच के 14वें मिनट में वो पहली बार यूपी को ऑल-आउट करने में कामयाब हुए। इसके बाद यूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल ने मोर्चा संभाला और लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए अंतर को काफी ज्यादा कम किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में यूपी योद्धाज ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया और परदीप नरवाल ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। 23वें मिनट में बंगाल की टीम पहली बार ऑल-आउट हो गई। यूपी ने वापसी की कोशिश तो भरपूर की, लेकिन बंगाल ने शानदार तरीके से बोनस हासिल करते हुए अंतर को बरकरार रखा। इस बीच परदीप नरवाल भी कई बार आउट हुए और टीम को झटका लगा। मैच के 39वें मिनट में जाकर बंगाल की टीम दूसरी बार ऑल-आउट हो गई थी और दोनों टीमों के बीच अंतर सिर्फ 3 पॉइंट्स का रह गया था।
39वें मिनट में परदीप नरवाल एक बार फिर आउट हो गए और यहां से यूपी की जीत की उम्मीद खत्म हो गई। अंत में बंगाल ने शानदार जीत दर्ज की और यूपी योद्धाज को PKL 10 के इस मैच से सिर्फ एक अंक मिला।