PKL 10: गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी (PKL 10) के 49वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 52-41 से करारी शिकस्त दी। इस धमाकेदार जीत के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है और दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स की टीम 22 अंकों के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं।
गुजरात जायंट्स के लिए PKL 10 के इस मैच में प्रतीक दहिया ने सबसे ज्यादा 25 पॉइंट्स लिए। उन्होंने सुपर 10 लगाते हुए 22 रेज पॉइंट्स लिए और डिफेंस में भी उन्होंने ही सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में नितिन कुमार ने सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में शुभम शिंदे और वैभव गर्जे ने दो-दो टैकल पॉइंट्स लिए।
PKL 10 में दिग्गज के भांजे ने रचा इतिहास
आपको बता दें दिग्ग्ज खिलाड़ी दीपक निवास हूडा के भांजे प्रतीक दहिया ने PKL 10 के इस मुकाबले के जरिए इतिहास रच दिया है। वो बिना आउट हुए एक मैच में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नितिन मदने, अजिंक्य पवार, दीपक निवास हूडा और सूरज देसाई को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा वो PKL 10 में एक मैच में 20 से ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर बन गए हैं।
गुजरात जायंट्स ने पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 28-17 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही दोनों टीमों के रेडर्स का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि, गुजरात के लिए प्रतीक दहिया ने शानदार रेडिंग करके दिखाई और इसी वजह से वॉरियर्स के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा। 10वें मिनट में फज़ल ने नितिन कुमार को आउट करते हुए बंगाल को पहली बार लोना दिया। गुजरात ने अपना दबदबा कम नहीं होने दिया और इसी वजह से पूरा दबाव बंगाल के ऊपर था। पहला हाफ खत्म होते-होते गुजरात ने दूसरी बार बंगाल को ऑल-आउट कर दिया। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह पहले हाफ में तीन बार आउट हुए और उनके डिफेंस ने काफी ज्यादा निराश किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत बंगाल ने शानदार तरीके से की और श्रीकांत जाधव ने जबरदस्त सुपर रेड करते हुए गुजरात जायंट्स के 4 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। गुजरात के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा। गुजरात ने खुद को बचाया और इसी के साथ उनकी लीड में भी इजाफा हुआ। बंगाल ने आखिरकार 27वें मिनट में पहली बार जायंट्स को लोना दिया और इसके बाद दोनों टीमों के बीच का अंतर सिर्फ 5 पॉइंट्स का रह गया था। प्रतीक दहिया ने अपना सुपर 10 पूरा किया और इसके साथ ही बंगाल एक बार फिर ऑल-आउट के करीब आ गई थी।
नितिन अपनी टीम के लिए अकेले रह गए थे, लेकिन उन्होंने दो बार बोनस के साथ टच पॉइंट लाते हुए अपनी टीम को बचाया। तीसरी बार वो टैकल हो गए, लेकिन फज़ल के सेल्फ-आउट होने के कारण बंगाल एक बार फिर बच गई। हालांकि, 34वें मिनट में आखिरकार प्रतीक ने बंगाल के बचे हुए दोनों खिलाड़ियों को आउट करते हुए उन्हें तीसरी बार ऑल-आउट किया। नितिन कुमार और मनिंदर सिंह ने बंगाल के लिए अपना-अपना सुपर 10 पूरा किया।
हालांकि, इन दोनों का प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था और अंत में गुजरात जायंट्स ने आसानी के साथ इस मुकाबले को जीत लिया। बंगाल वॉरियर्स को PKL 10 के इस मुकाबले से एक अंक भी नहीं मिला।