PKL 10: प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है। हाल ही में मशाल स्पोर्ट्स ने ऐलान किया है कि 8 और 9 सितंबर 2023 को मुंबई में PKL 10 के ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस बार सभी टीमों के पर्स में भी बड़ा बदलाव किया गया है। 10वें सीजन में 12 टीमों के पास 4.4 करोड़ की जगह 5 करोड़ का पर्स होने वाला है।ProKabaddi@ProKabaddiGoing once. Going twice. And 𝐃𝐔𝐒 𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍 𝟏𝟎 𝐏𝐋𝐀𝐘𝐄𝐑 𝐀𝐔𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍 mein aap sabhi ka swagat hai 🤩#ProKabaddi #PKLPlayerAuction #Season10578Going once. Going twice. And 𝐃𝐔𝐒 🔟🔨𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍 𝟏𝟎 𝐏𝐋𝐀𝐘𝐄𝐑 𝐀𝐔𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍 mein aap sabhi ka swagat hai 🤩#ProKabaddi #PKLPlayerAuction #Season10 https://t.co/ur0KDlwp9Mआपको बता दें कि ऑक्शन में 500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें Khelo India University Games 2023 का फाइनल खेलने वाली दो टीमों के 24 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। ऑक्शन में घरेलू और विदेशी खिलाड़ियोों को 4 कैटेगरी (A, B, C & D) में बांटा जाएगा। A कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये, B कैटेगरी का 20 लाख रुपये, C कैटेगरी का 13 लाख रुपये और D कैटेगरी का 9 लाख रुपये रखा गया है।Pro Kabaddi League के कमिश्नर ने ऐलान करते हुए कहा,"10वां सीजन काफी ज्यादा ऐतिहासिक होने वाला है और PKL 10 का ऑक्शन भी लीग के इतिहास में काफी बड़ा लैंडमार्क होने वाला है। सभी 12 टीमें सीजन 10 की पॉलिसी के मुताबिक वर्ल्ड के बेस्ट कबड्डी खिलाड़ियों का चयन अपनी टीम के लिए कर पाएंगी।"आपको बता दें कि सभी 12 टीमों के पास 9वें सीजन में के स्क्वाड के हिसाब से प्लेयर रिटेंशन का विकल्प रहेगा। हर टीम Elite Retained Players पॉलिसी के तहत 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। जिन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया जाएगा, वो सभी 9 और 10 सिंतबर को होने वाले ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे ।ProKabaddi@ProKabaddi 𝘑𝘢𝘩𝘢𝘢𝘯 𝘣𝘩𝘪 𝘫𝘢𝘢𝘵𝘦 𝘩𝘢𝘪, 𝘫𝘢𝘢𝘥𝘶 𝘬𝘢𝘳𝘬𝘦 𝘢𝘢𝘵𝘦 𝘩𝘢𝘪 He’s got a bag of tricks up his sleeve only for you #StayTuned #ProKabaddi #PardeepNarwal #RecordBreaker #Magician #Dreams38219🎼 𝘑𝘢𝘩𝘢𝘢𝘯 𝘣𝘩𝘪 𝘫𝘢𝘢𝘵𝘦 𝘩𝘢𝘪, 𝘫𝘢𝘢𝘥𝘶 𝘬𝘢𝘳𝘬𝘦 𝘢𝘢𝘵𝘦 𝘩𝘢𝘪 🃏He’s got a bag of tricks up his sleeve only for you 🎩#StayTuned👀 #ProKabaddi #PardeepNarwal #RecordBreaker #Magician #Dreams https://t.co/f7EmNbF6M4Pro Kabaddi League, PKL 10 में कौन सा खिलाड़ी रह सकता है सबसे महंगा?PKL के 9वें सीजन में पवन कुमार सेहरावत ऑक्शन में खरीदे गए सभी महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रुपये में खरीदा था। वो इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। उनके अलावा विकास कंडोला को भी 1 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा गया था। हालांकि पवन पहले ही मैच में चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।ProKabaddi@ProKabaddiWho says his Hi-Flying skills are limited to the kabaddi mat? Abhi toh badal pe pav hai ‍#StayTuned #ProKabaddi #PilotDreams #Pilot #HiFlyer #PawanSehrawat52126Who says his Hi-Flying skills are limited to the kabaddi mat? ✈️Abhi toh badal pe pav hai 👨‍✈️#StayTuned👀 #ProKabaddi #PilotDreams #Pilot #HiFlyer #PawanSehrawat https://t.co/kmaXpuQKH8इस सीजन के लिए तो सभी टीमों के पर्स में भी इजाफा कर दिया है, तो देखना दिलचस्प होगा कि PKL 10 में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगे बिकता है और क्या इस बार कोई खिलाड़ी पवन सेहरावत का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं। इसके अलावा किन प्लेयर्स को रिेटेन किया जाता है वो भी देखना रोचक रहेगा।