10 सीजन, 10 साल, करीब 200 मैच खेलने के बाद PKL 10 में Puneri Paltan का सपना हुआ पूरा और चैंपियन बनते हुए रचा इतिहास 

PKL 10
PKL 10 में पहली बार चैंपियन बने Puneri Paltan (Photo: PKL)

PKL 10: पुनेरी पलटन ने इतिहास रच दिया है और प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रोमांचक फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराया और पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब हुए। हरियाणा काफी करीब आई, लेकिन अंत में वो जीतने से चूक गए।

पुनेरी पलटन पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं और 10 सीजन, 10 साल और करीब 200 मैच खेलने के बाद उनका चैंपियन बनने का सपना PKL 10 में जाकर पूरा हुआ है।

PKL 10 में Puneri Paltan ने रचा इतिहास और बने चैंपियन

पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 13-10 से बढ़त बनाई। पुनेरी पलटन ने मैच की शुरुआत अच्छे तरीके से की। पहले उन्होंने शिवम को टैकल किया, फिर मोहित गोयत ने मोहित नांदल को टच आउट किया और अबिनेश ने विनय को टैकल करते हुए पूरी तरह दबाव हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर डाला। स्टीलर्स ने आखिरकार मोहित गोयत को टैकल करते हुए छठे मिनट में अपना खाता खोला। इसके बाद शिवम भी रेड करते हुए पॉइंट लाने में कामयाब हुए। यहां से मुकाबले की रफ्तार काफी ज्यादा धीमी हुई और दोनों टीमों ने डू ऑर डाई रेड पर खेलना सही समझा। इस बीच 19वें मिनट में पंकज मोहिते ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए हरियाणा के 4 खिलाड़ियों को आउट किया और यहां से मोमेंटम पुणे के पास आ गया। विशाल ने एक बार बोनस के साथ टच पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को ऑल-आउट से बचाया। पहले हाफ की आखिरी रेड में आशीष भी एक टच पॉइंट लेकर आए और अंतर को कम किया।

दूसरे हाफ की शुरुआत पुनेरी पलटन ने शानदार तरीके से की और मैच के 24वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट करते हुए मैच में लीड को मजबूत किया। स्टीलर्स के रेडर्स ने उनकी मैच में वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन उनका डिफेंस 20वें से 30वें मिनट तक पूरी तरह फ्लॉप हुआ और इसी वजह से पुणे अपनी लीड को बरकरार रखने में कामयाब हुए। हरियाणा के डिफेंस ने दूसरे हाफ में पहला पॉइंट 36वें मिनट में हासिल किया और यह दिखाने के लिए काफी था कि वो मैच में इतना क्यों पिछड़े।

अंत में हरियाणा ने अंतर को कम करने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वो काफी नहीं था और वो इस रोमांचक फाइनल को हार गए। पुनेरी पलटन ने इतिहास रच दिया है और पहली बार PKL का खिताब जीता है।

Quick Links