PKL 10 (Pro Kabaddi League) का ऐतिहासिक 10वां सीजन काफी ज्यादा यादगार रहा और पुनेरी पलटन के चैंपियन बनने के साथ ही इसका अंत देखने को मिला। इस सीजन में कई खिलाड़ी थे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया और अपनी टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया।
आशु मलिक ने PKL 10 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स और मोहम्मदरेज़ा शादलू ने सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स लिए। इसके अलावा नरेंदर कंडोला, योगेश, सचिन तंवर, सुमित, असलम इनामदार जैसे खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा। खैर, इस आर्टिकल में हम PKL 10 में हर टीम के लिए सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
PKL 10 में हर टीम के लिए किस खिलाड़ी ने हासिल किये सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स हासिल?
#) बंगाल वॉरियर्स: रेड पॉइंट्स - मनिंदर सिंह (197 ), टैकल पॉइंट्स - शुभम शिंदे (62)
#) बेंगलुरु बुल्स: रेड पॉइंट्स - भरत (103), सुरजीत सिंह - (56)
#) दबंग दिल्ली: रेड पॉइंट्स - आशु मलिक (276 ), टैकल पॉइंट्स - योगेश (74)
#) गुजरात जायंट्स: रेड पॉइंट्स - प्रतीक दहिया (130), टैकल पॉइंट्स - फज़ल अत्राचली (62)
#) हरियाणा स्टीलर्स: रेड पॉइंट्स - विनय (163), टैकल पॉइंट्स - राहुल सेतपाल (73)
#) जयपुर पिंक पैंथर्स: रेड पॉइंट्स - अर्जुन देशवाल (276 ), टैकल पॉइंट्स - अंकुश (70)
#) पटना पाइरेट्स: रेड पॉइंट्स - सचिन तंवर (171), टैकल पॉइंट्स - कृष्ण (78)
#) पुनेरी पलटन: रेड पॉइंट्स - असलम इनामदार (142), टैकल पॉइंट्स - मोहम्मदरेज़ा शादलू (99)
#) तमिल थलाइवाज: रेड पॉइंट्स - नरेंदर कंडोला (186), टैकल पॉइंट्स - साहिल गुलिया (69)
#) तेलुगु टाइटंस: रेड पॉइंट्स - पवन सेहरावत (202 ), टैकल पॉइंट्स - संदीप ढुल (37)
#) यू मुंबा: रेड पॉइंट्स - गुमान सिंह (163), टैकल पॉइंट्स - सोमबीर (44)
#) यूपी योद्धाज: रेड पॉइंट्स - परदीप नरवाल (122), टैकल पॉइंट्स - सुमित (61)