PKL 10: तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के लिए प्रो कबड्डी (PKL 10) में अपना होम लेग काफी ज्यादा खराब साबित हुआ और उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वो अपने होम लेग में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई और इस सीजन अभी तक अपने होम लेग में इतना खराब प्रदर्शन किसी दूसरी टीम का नहीं रहा।
तमिल थलाइवाज को PKL 10 में अपने होम लेग में पटना पाइरेट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इन 4 में से दो मैच ऐसे थे जिनमें तमिल टीम जीत के काफी करीब थी, लेकिन मैच का अंत सही तरीके से खत्म नहीं कर पाना उनके खिलाफ गया। तमिल थलाइवाज से पहले गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन ने अपने-अपने होम लेग में 3 मैच जीते और बेंगलुरु बुल्स की टीम दो मैच जीतने में कामयाब हुई थी।
PKL 10 में Tamil Thalaivas को अपने होम लेग के आखिरी मैच में भी मिली हार
27 दिसंबर को चेन्नई लेग के आखिरी दिन तमिल थलाइवाज का सामना गुजरात जायंट्स के खिलाफ हुआ। यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक था, जिसे अंत में गुजरात की टीम ने 33-30 से जीता था। इस जीत के साथ गुजरात की टीम 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज की टीम अभी भी 11वें स्थान पर मौजूद हैं।
मैच की शुरुआत में तमिल के उपकप्तान अजिंक्य पवार ने लगातार फज़ल अत्राचली को निशाना बनाया और उन्हें कई बार आउट किया। इस बीच गुजरात ने भी वापसी की और मुकाबले की रफ्तार में कमी देखने को मिली। जायंटस ने मुकाबले में कंट्रोल हासिल किया और इस बीच प्रतीक दहिया की सुपर रेड ने गुजरात को अहम लीड दिलाई। पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स 16-13 से आगे थी।
दूसरे हाफ में ज्यादातर समय रेडर्स का जलवा देखने को मिला। अजिंक्य पवार और राकेश संगरोया ने अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा किया। गुजरात के डिफेंस ने सही समय पर पकड़ बनाई और दबाव तमिल थलाइवाज के ऊपर डाला। इसी वजह से जायंटस की टीम थलाइवाज को पहली बार लोना देने में कामयाब हुई। अंत में नरेंदर कंडोला ने लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए अंतर को काफी ज्यादा कम कर दिया और ऐसा लग रहा था कि थलाइवाज की टीम इस मैच को जीत जाएगी।
पहले प्रतीक दहिया ने अपनी रेड में नरेंदर कंडोला को आउट किया, फिर सोमबीर ने अजिंक्य पवार को सुपर टैकल करते हुए तमिल थलाइवाज को मैच से दूर कर दिया। अंत में गुजरात जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 5 अंक हासिल किए। तमिल थलाइवाज को इस मैच से सिर्फ एक अंक मिला।
PKL 10 के इस मैच में गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में राकेश संगरोया ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सोमबीर ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में अजिंक्य पवार ने 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में आमिरहोसैन बस्तामी ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।