PKL 10: यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) की टीम प्रो कबड्डी (PKL 10) के 10वें सीजन में अपने होम लेग की शुरुआत करने के लिए तैयार है। 29 दिसंबर से नोएडा में यूपी लेग के मुकाबले खेले जाने वाले हैं और यह पहला मौका होगा जब यूपी योद्धाज के लिए अपने घर में परदीप नरवाल खेलते हुए दिखाई देंगे।
यूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल होम लेग के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और उन्होंने हुंकार भर दी है। वो घरेलू फैंस के सामने जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं। भले ही अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और 7 मैचों में सिर्फ 43 पॉइंट्स हासिल कर पाए हैं। हालांकि, वो नोएडा में अच्छा करना चाहते हैं।
परदीप नरवाल ने नोएडा लेग शुरू होने से पहले Sportskeeda Hindi को खास इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने अपने और टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा,
"मैं अभी तक अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि होम लेग में जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब रहूंगा। टीम के प्रदर्शन की बात करूं तो हमने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में छोटी-छोटी गलतियां हो रही हैं जिसकी वजह से हम जीतने में कामयाब नहीं हो रहे हैं। आने वाले मैचों में हम अपनी गलतियों से सीख लेते हुए खेलेंगे और अच्छा करने में कामयाब होंगे। टीम हमारी काफी ज्यादा अच्छी है और कैंप में हम जब आए थे तो काफी अच्छा महसूस हो रहा था। टीम में हमारी कोई कमी नहीं है, लेकिन बस हम अगर छोटी-छोटी गलतियां नहीं करेंगे, तो निश्चित तौर पर अच्छा कर सकते हैं।"
इस समय जरूर परदीप पुरानी फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन यूपी से उनकी यादें काफी ज्यादा अच्छी हैं। आखिरी बार जब डुबकी किंग यहां पर खेले थे, तो उन्होंने 34 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। उस मैच को याद करते हुए परदीप ने कहा कि वो PKL 10 में उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं और टीम के लिए अच्छा करना चाहते हैं।
परदीप नरवाल ने कहा,
"ग्रेटर नोएडा में मेरा आखिरी मैच बहुत ज्यादा यादगार रहा था। वो पटना पाइरेट्स के लिए मेरा आखिरी मुकाबला था और बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ मैंने 34 पॉइंट्स लिए थे। इसके अलावा एक ही रेड में मैंने 6 डिफेंडर्स को आउट भी किया था। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यूपी में जो मैंने आखिरी मैच खेला था, वहीं से ही शुरू करूं। यह मेरे और टीम के लिए काफी ज्यादा अच्छा होगा।"
PKL 10 में सुरेंदर गिल के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हैं UP Yoddhas के कप्तान परदीप नरवाल
यूपी योद्धाज की टीम PKL 10 में सिर्फ परदीप नरवाल के ऊपर ही निर्भर नहीं है। रेडिंग में सुरेंदर गिल काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका अहम योगदान देखने को मिल रहा है। वो टीम के सबसे सफल रेडर हैं और 7 मैचों में 75 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। परदीप नरवाल भी गिल के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होंने साफ किया कि टीम का जीतना काफी ज्यादा जरूरी है।
परदीप नरवाल ने PKL 10 में गिल के प्रदर्शन को लेकर कहा,
"मुझे सुरेंदर गिल के प्रदर्शन को देखकर काफी ज्यादा खुशी होती है। मैं अपने और टीम के लिए भले ही अच्छा नहीं कर पा रहा हूं। वो लगातार अच्छा कर रहे हैं और मेरी कोशिश होगी कि मैं भी उनका पूरा साथ दूं। मैं अच्छा करूं या सुरेंदर गिल, यह मायने नही रखता, बस टीम जीतनी चाहिए।"
आपको बता दें कि PKL 10 में यूपी योद्धाज को कई बार अपने ही कप्तान परदीप नरवाल को बीच मैच में ही सब्स्टीट्यूट करना पड़ गया था। डुबकी किंग से जब बार-बार सब्स्टीट्यूट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि मैच के हालात के हिसाब से यह फैसला लेना पड़ता है। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा सम तक मैट पर रहने की होती है और वो अगर ऐसा करते हैं तो निश्चित तौर पर टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं।