PKL 10: यूपी योद्धाज ने हाल ही में प्रो कबड्डी (PKL 10) में अपने होम लेग की शानदार शुरुआत की थी और पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को करीबी मुकाबले में शिकस्त दी थी। इस लय को वो बरकरार नहीं रख पाए और दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
यूपी योद्धाज की टीम PKL 10 में अंक तालिका में 10वें स्थान पर है और 9 में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं, 5 मैचों में उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला टाई के जरिए समाप्त हुआ। यूपी की टीम को देखा जाए, तो वो अभी तक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
यूपी योद्धाज के कोच जसवीर सिंह ने PKL 10 में नोएडा लेग के दौरान Sportskeeda Hindi को खास इंटरव्यू दिया और इस बीच उन्होंने टीम के प्रदर्शन, परदीप नरवाल की फॉर्म, विदेशी खिलाड़ी समेत कई मुद्दों को लेकर बात की। आइए जानते हैं यूपी के कोच ने क्या-क्या कहा?
#) PKL 10 में यूपी योद्धाज के प्रदर्शन को अभी तक आप किस तरह देखते हैं?
-) यू मुंबा के खिलाफ हम करीबी मुकाबला हारे थे। हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस के खिलाफ हमने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावा बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ हमारा मैच टाई रहा था। हालांकि, आखिरी दो मैच जो हम हारे हैं वो हमें नहीं हारने चाहिए थे। डिफेंस में थोड़ी चूक हुई थी और साथ ही गिल भी चोटिल थे। अब हमारी टीम पूरी तरह फिट हैं और हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे।
#) PKL 10 में यूपी योद्धाज के पास बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ जीतने का अच्छा मौका था, अंत में आप जीत के लिए क्यों नहीं गए और विजय ने पॉइंट लाने का प्रयास क्यों नहीं किया?
-बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ आखिरी रेड खाली करने का फैसला विजय का नहीं हमारा था। इसके पीछे की वजह थी कि मैच में 24 सेकंड बचे थे और अगर वो कोशिश करते तो उसमें उनके आउट होने की भी संभावना थी। हमें सिर्फ एक पॉइंट मिलता, लेकिन उनके आउट होने की स्थिति में हमें तीन पॉइंट्स का नुकसान होना था और हम मुकाबला हार सकते थे। वो एक पॉइंट ले भी आते और अंत में उन्हें एक रेड मिल जाती, तो हमें नुकसान हो सकता था। हमने वहां जोखिम नहीं उठाया और मैच टाई खेलना सही समझा।
#) PKL 10 में परदीप नरवाल की फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं, आप उनके प्रदर्शन को किस तरह देखते हैं?
-परदीप नरवाल की फॉर्म की दिक्कत नहीं है। हमारे पास दो अच्छे रेडर्स हैं और सुरेंदर गिल काफी अच्छी फॉर्म में हैं। किसी मैच में परदीप नरवाल अच्छा कर रहे हैं और किसी में सुरेंदर गिल। पहले परदीप के ऊपर हम ज्यादा निर्भर करते थे, लेकिन अब उनका साथ देने के लिए गिल भी हैं। दो रेडर्स में से एक ही अच्छा करता है और प्रति मैच हम 18-25 पॉइंट्स रेडिंग में हासिल कर रहे हैं, तो वो हमारे लिए चिंता की बात नहीं है। हमें रेडिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं है, बस डिफेंस में थोड़ी दिक्कत चल रही थी वो भी अब सही हो गई है।
#) परदीप नरवाल को लगातार सब्स्टीट्यूट किया जा रहा है, इसके पीछे की क्या मुख्य वजह है?
-यह बात हम सभी को पता है कि परदीप नरवाल डिफेंस में काफी कम सपोर्ट करते हैं। इसी वजह से बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ सुरेंदर गिल और विजय मलिक मैट पर थे, तो हमने परदीप नरवाल को सब्सीट्यूट करके डिफेंडर को शामिल किया। इस बीच हम टाइम आउट का इंतजार कर रहे थे, जिसके जरिए हम परदीप नरवाल को मैच में वापस शामिल कर पाए। हमारे पास सब्स्टीट्यूशन काफी कम बचे थे। गुजरात जायंट्स के खिलाफ भी डिफेंडर को शामिल करने के लिए उन्हें बाहर किया, लेकिन हमें दोबारा परदीप नरवाल को शामिल करने का मौका नहीं मिला था। अंत में मैच हमारे हाथ से निकल गया था और हमने दूसरे रेडर्स को देखने का फैसला किया।
#) पुनेरी पलटन के डिफेंडर्स प्रदर्शन PKL 10 में काफी जबरदस्त रहा है, क्या नोएडा लेग में यूपी योद्धाज के रेडर्स के ऊपर उनके डिफेंस का ज्यादा दबाव होगा?
-पुनेरी पलटन के पास इस समय मोमेंटम है और इसी वजह से वो खुलकर खेल रहे हैं। अंक तालिका में उनकी स्थिति काफी ज्यादा अच्छी है और इसी वजह से हार-जीत के बारे में इतना नहीं सोच रहे हैं। इतना एग्रेसिव खेलना भी कई बार नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन रेडर्स में इसको लेकर किसी भी प्रकार का डर नहीं है। ऐसा होता तो कबड्डी खेलना ही छोड़ देना चाहिए।
#) PKL 10 में नोएडा लेग में क्या यूपी योद्धाज विदेशी खिलाड़ियों को भी मौका देगी और उनके प्रदर्शन को किस तरह देखते हैं?
"हम अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं। टॉप के विदेशी खिलाड़ी जो हैं उन्हें हम ऑक्शन में खरीद नहीं पाते हैं, क्योंकि हमारे पास उतना बजट नहीं होता है। इस समय हमारे पास केन्या के सैमुएल वफुला हैं, जिन्हें हमने शुरुआत में भी मौका दिया था। वो काफी अच्छा कर रहे हैं और अभ्यास में भी काफी ज्यादा प्रभावित किया। केन्या के खिलाड़ियों के साथ मैच प्रैक्टिस की दिक्कत रहती है और इसके ऊपर हम काम कर रहे हैं। टीम की जरूरत के हिसाब से हम उन्हें मौका जरूर देंगे।